राज्य
इधर निर्देश-उधर कार्रवाई, रेत तस्कर भेजा गया जेल
रायपुर
यह शिकायत तो लगातार आ रही थी कि प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन का कारोबार चल रहा है लेकिन किसी न किसी कारण से कार्रवाई होने में प्रशासनिक ढिलाई बरती जा रही है। मुख्यमंत्री तक बात पहुंची और उन्होने संज्ञान में लेते हुए दो टूक निर्देश जारी कर दिया कि यदि शिकायत सही मिली तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी जवाबदेही होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कलेक्टर व एसपी को भी इसके लिए ताकीद कर दिया गया है। इधर तत्काल में आज इसका असर दिखा जब कोरबा पुलिस ने अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध खनन कर रहे 8 ट्रैक्टर किये जब्त किए हैं। आत्महत्या का ड्रामा कर दवाब डाल रहे रेत तस्कर को भी जेल भेज दिया गया है। कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए टीम गठित कर जांच शुरू की और परिणाम सामने हैं।