राज्य

यूपी चुनाव के लिए भाजपा कोर कमेटी की मैराथन बैठक, जल्द CEC करेगी बाकी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन लगातार जारी है। रविवार को पार्टी के सदस्यों ने मैराथन बैठक करके बाकी के बचे उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। पार्टी के भीतर के सूत्र के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिती की बैठक जल्द हो सकती है। रविवार को हुई बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ और यूपी में चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्या, स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य कोर सदस्यों ने हिस्सा लिया। बता दें कि भाजपा ने अभी तक यूपी में 165 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

bjp आगामी विधानसभा चुनाव में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भाजपा लखनऊ कैंट सीट और अयोध्या से किसे उम्मीदवार बनाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर चर्चा थी कि वह अयोध्या सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, ऐसे में यह सीट और रोमांचक हो सकती है। जबकि केशव प्रसाद मौर्या को सिराथू सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। जिस तरह से सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने वाली मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से अपनी दावेदारी ठोक रही हैं उससे यह सीट काफी दिलचस्प हो गई है। दरअसल रीता बहुगुणा जोशी भी इस सीट से अपने बेटे मोहन जोशी को मैदान में उतारना चाहती हैं, उन्होंने इसके लिए लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने तक की पेशकश कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के अन्य नेता भी इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button