छत्तीसगढ़ के 30 छात्रों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 30 विद्यार्थियों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए है। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए ये मॉडल शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, बायोडिजेबल एनर्जी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2020-21 के तहत राज्य से विज्ञान एवं सामाजिक अनुप्रयोगों में मूल विचारों एवं नवाचारों में 3678 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ था, इनमें से 30 विद्यार्थियों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर चयनित हुए है। यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव की बात है। राज्य से हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते रहे है। यह राज्य में विज्ञान के प्रति बच्चों की रूझान एवं नवाचार का द्योतक है।
गौरतलब है कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि और रूझान बढ़ाने, उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्क क्षमता का विकास करने नन्हें बाल वैज्ञानिकों को अवसर प्रदान करने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना संचालित है। स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर जिन विद्यार्थियों के मॉडल चयनित हुए है, उनमें दुर्ग जिले के विद्यार्थी रूपेश यादव ने बिल्डिंग मटेरियल लिफ्टिंग बॉक्सकेट फॉर मानसून, आशीष सोनी ने स्मार्ट डस्टबिन विथ ड्राई एण्ड वेट डस्ट सेपरेशन, दामिन साहू ने मल्टीपरपस मेकेनिकल मशीन, अनमोल मालवीय ने रोबोटिक हैण्ड, हरित चनचानी ने चाइल्ड लॉक एलपीजी सिलेण्डर और लीलाधर साहू ने स्मार्ट व्हील ओपनर फॉर कार का मॉडल प्रस्तुत किया था।
इसी प्रकार सरगुजा जिले के रूपदेव ने चेयर एण्ड स्टेयर्स, सूरजपुर जिले की तुलेश्वरी यादव ने गेसचर कंट्रोल क्रॉप कटर रोबोट, राजनांदगांव के अनमोल साव ने मल्टीपरपस स्मार्ट व्हील चेयर, रायपुर के अदित सिंह ने बायोडिग्रेडेबल नेचुरल स्वीटनर कोटेट डिस्पोजेएबल कप विथ एम्बडेड मेडिशनल इम्यूनोबूस्टर हर्ब्स मिक्सर, रायपुर की ही कुमारी मोनिका ने भार विभक्त, रायगढ़ के आयुषमान त्रिपाठी ने द स्मार्ट क्लाथ एण्ड शू डायर मशीन, रायगढ़ के ही अंकेश कुमार झा ने आॅल इन वन सेनेटाईजर मशीन, महासमुंद की रितु निषाद ने मूवर फॉर द फिक्सड एण्ड हेवी आब्जेक्टस्, कोरबा की पूनम कुमारी रोहिदास ने सेफ्टी बैंड फॉर चिल्ड्रन, कोरबा के ही तेजकुमार ने एसेशिरिज फॉर ब्रिक-टिलिंग वरकर्स आॅन द हेड, कोण्डागांव के सुरेन्द्र नेताम ने स्मार्ट अलार्म फॉर प्रोटेक्शन फ्रॉम कोविड-19, कबीरधाम की राजकुमारी श्रीवास ने एड ब्रेल सिस्टम इन इंडेक्शन कूकर, जांजगीर-चांपा के उमेश कुमार ने क्लाथ ड्रायिंग मशीन, गरियाबंद की चंचल निर्मलकर ने अस्वस्थ बुजुर्ग के लिए सुरक्षित बिस्तर का मॉडल बनाया था।
धमतरी जिले की कुमारी दीपिका ने मेकिंग फूड बर्निंग इंडिकेटर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के लक्की ने लो-कॉस्ट प्रोटेबल चिरौंजी डिकोर्टिकेटर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के ही सागर भास्कर ने कोकोनट पीलिंग कम डिहस्किंग मशीन, बिलासपुर जिले के तरूण मैत्री ने मि.डॉक्टर रोबोट, बिलासपुर के ही अनुराग कश्यप ने मोबाईल कंट्रोल व्हिपर, बस्तर की खुशबू शर्मा ने डुपट्टा सेंसर इन द व्हीकल, बलौदाबाजार के डेविड साहू ने रिक्शा पैरदान, बलोदाबाजार के ही अविजित कटारिया ने सिक्योर यूएसबी पोर्ट, बालोद के अमीन साहू ने एंटी स्पीड सिस्टम और मुंगेली की खुशी ने मल्टीपरपस रूरल गैस फायर का मॉडल प्रस्तुत किया था।