मोदी बोले – पहले अपराधी अपना खेल खेलते थे, अब योगी जेल-जेल खेल रहे
मेरठ
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ को मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का तोहफा दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला भी बोला। विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, पहले यहां अपराधी अपना खेल खेलते थे, अवैध खेलों के टूर्नामेंट होते थे, पहले की सरकार अपने ही खेलों में लगी रहती थी। लेकिन अब योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल जेल खेल रही है। पीएम मोदी में अपने संबोधन की शुरुआत नववर्ष की बधाई से की। मोदी ने कहा कि महाभारत काल से लेकर जैन तीर्थंकरों से लेकर पंच पांडवों से लेकर देश की आस्था को उर्जावान किया है। कहा कि बाबा औघड़नाथ मंदिर से जो आजादी की ललकार उठी और दिल्ली कूच किया। आज उन्हीं की याद में आजादी का अमृत मोहत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले मुझे औघड़नाथ मंदिर जाने का अवसर मिला। शहीद स्मारक के स्वतंत्रता संग्राम संग्रालय में उस अनुभूति को महसूस किया। खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा, मेरठ देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है। कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था। उन्होंने कहा, क्रांतिवीरों की नगरी मेरठ अब खेलवीरों के नाम से भी अपना नाम उज्जवल करेगी। अब यूपी के युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी का मंत्र है, जिस मार्ग पर युवा चल जायें वही मार्ग, देश का मार्ग है। जिस मार्ग पर युवा बढ़ जायें, मंजिल अपने आप कदम चूमने लग जाती है। उन्होंने कहा, क्रांतिवीरों की नगरी मेरठ अब खेलवीरों के नाम से भी अपना नाम उज्जवल करेगी। अब यूपी के युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है।
सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे थे पीएम मोदी
मेरठ को 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय का तोहफा देने पीएम मोदी सड़क मार्ग से पहुंचे थे। मेरठ पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर और काली पल्टन मंदिर में-अर्चना की। इसके बाद वह शहीद स्मारक में 1857 के अमर शहीदों को नमन किया। शहीद स्मारक में शहीदों को नमन करने के बाद उन्होंने राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे संवाद भी किया।