राज्य
एक लाख का इनामी नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष गिरफ्तार

सुकमा
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त कार्रवाई में चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम रावगुड़ा के जंगलों से 1 लाख के इनामी नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष बारसे चुला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 10 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय बारसे चुला कई नक्सली वारदातों में शामिल था, बारसे चुला के विरूद्ध 05 मामलों में न्यायालय ने स्थायी वारंट जारी किया हुआ था।