बेऊर जेल के कैदी की शराब पार्टी और मौज मस्ती के सबूत जुटाने होटल पहुंची पुलिस
पटना
बिहार की बेऊर जेल से पीएमसीएच में इलाज कराने गए सजायाफ्ता कैदी शंभू के सुरक्षाकर्मियों के साथ एग्जीबिशन रोड स्थित होटल मगध ग्रैंड में शराब पीने व ऑटो से सैर-सपाटा करने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गांधी मैदान थानेदार रणजीत वत्स को जांच का जिम्मा सौंपा है। रविवार को जब जांच करने पुलिस होटल पर पहुंची तो ताला लटका मिला। ताला तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन ताला नहीं टूटा। अब सोमवार को ताला तुड़वाकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच होगी।
होटल मालिक और मैनेजर जा चुका है जेल
दरअसल, 5 जनवरी को शंभू को सुरक्षाकर्मियों के साथ कारा जेल से इलाज कराने के लिए पीएमसीएच ले जाया गया था। वहां से पुलिस उसके साथ ऑटो से होटल पहुंची थी। वायरल वीडियो में होटल में जाकर शराब सेवन करने की चर्चा रही। होटल से पुलिस ने शराब की दो खाली बोतल और चार ग्लास बरामद की थी। होटल मैनेजर पवन कुमार उर्फ विवेक और मैनेजर कौशल को जेल भेज दिया गया था।
सजायाफ्ता कैदी को गोलघर सेल में डाला
बेऊर जेल से पीएमसीएच में इलाज कराने गए सजायाफ्ता कैदी शंभू द्वारा मौज मस्ती मामले में जेल प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हत्या मामले में पिछले 12 साल से बेऊर जेल में बंद शंभू को जेल प्रशासन ने गोलघर सेल में डाल दिया है। जल्द ही उसे भागलपुर जेल भेजा जाएगा। बेऊर जेल अधीक्षक इं. जितेंद्र कुमार ने बताया कि शंभू के पीएमसीएच जाने के बाबत जेल प्रशासन ने डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। उसे पुलिस बल के चार जवान और एक अफसर पीएमसीएच ले गए थे। सूत्रों के अनुसार जांच के बाद इन सभी पर जेल नियम के अनुसार केस दर्ज हो सकता है। शंभू पर भी एक और केस दर्ज होगा।