रंग मरीन फासिल्स पार्क अब पहचाना जाएगा गोंडवाना मरीन फासिल्स पार्क मनेंद्रगढ़ के नाम से
कोरिया/चिरमिरी
विधायक डॉ विनय जयसवाल की पहल पर अब मरीन फासिल्स पार्क गोंड़वाना मरीन फासिल्स पार्क के नाम से जाना जाएगा। गोंडवाना समाज की मांग पर विधायक ने 15 मार्च को कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा को पत्र लिखकर मनेंद्रगढ़ स्थित मेरिन फासिल्स पार्क के नाम में गोंडवाना शब्द जोड?े की मांग की थी। विधायक के पत्र पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कोरिया ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर को पत्र लिखा था। जिस पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने 11 अप्रैल को कलेक्टर कोरिया के नाम पत्र जारी करते हुए लिखा है कि विधायक विनय जायसवाल द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के हसदेव नदी के तट पर मेरिन फॉसिल पार्क गोडवाना मेरिन फसिल्स पार्क रखने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए वन मंडलाधिकारी अधिकारी मनेंद्रगढ़ को निर्देशित किया गया है ।
जानकारी अनुसार बीते दिवस मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कलेक्टर कोरिया को पत्र जारी करते हुए मांग कर जल्द से जल्द इस पर पहल करने की बात कही थी श्री जायसवाल ने अपने पत्र में शब्दों को अंकित करते हुए कहा था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ शहर में एशिया का सबसे बड़ा फॉसिल्स पार्क है जहा 25 करोड़ वर्ष पुराने समुद्री जिवाश्म पाये गये है। जो सरगुजा संभाग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, यहा पूर्व से ही आदिवासियों की परम्परा और संस्कृति का प्राचीन काल से जुड़ाव रहा है। जहाँ गोड़वाना समाज का प्राचीन गौरवशाली इतिहास भी रहा है। इन बातों के साथ इनके सम्मान को बनाये रखने के लिए इस पार्क का नाम गोड़वाना फॉसिल्स पार्क हो इसकी मै अपनी अनुशंसा के साथ अपनी प्रशासनिक स्वीकृति हेतु मांग करता हु जो अपनी पहचान के साथ समाज को भी गौरान्वित भी करेगा । बहरहाल मनेंद्रगढ़ विधायक की मांग पर कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर ने शासकीय पत्र जारी कर अपनी प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए जिला प्रशासन सहित मनेंद्रगढ़ विधायक को जानकारी साझा की है । जो पार्क आने वाले समय में शहर को एक अलग पहचान देगा । इस बड़ी सौगात की जानकारी मिलते ही शहर वासियों ने विधायक मनेंद्रगढ़ के साथ राज्य के मुखिया का आभार व्यक्त खुशियां मनाई जा रही है ।