प्रयागराज के सीरियल किलर: हॉरर फिल्म के किरदारों से ज्यादा खतरनाक हैं इनके कारनामे

प्रयागराज
प्रयागराज का गंगापार इलाका। बीते कुछ सालों से एक ही परिवार के सभी सदस्यों की बेरहमी से हत्या करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। सवाल यह है कि क्या कोई गैंग इस तरह की वारदात अंजाम दे रहा है। अगर ऐसा है तो वह सिर्फ एक ही इलाके में कत्लेआम क्यों कर रहा है। लोगों का कहना है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई सीरियल किलर इतनी हैवानियत कर रहा हो। अगर पुलिस की क्राइम फाइल खंगालें तो पता चलता है कि प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटनाओं को सीरियल किलर ने ही अंजाम दिया था। राजा कोलंदर नाम के एक सीरियल किलर पर तो लोगों की हत्या कर उनकी खोपड़ी उबालकर सूप पीने तक का आरोप है।
नवंबर 2020-पार्षद की मां समेत तीन को बिना वजह मार दिया
किसी की बात बुरी लग जाए तो वह मौत के घाट उतार देता था। यमुनापार इलाके में 2020 में सीरियल किलर सुभाष ने पहले एक बच्चे को मार दिया और फिर एक साधु को चाकू मारकर हत्या कर दी। उसका मोबाइल लूटकर शहर आ गया। इस बीच नवंबर को पूर्व पार्षद शैलेंद्र मिश्रा की मां राम श्रृंगारी कीडगंज परेड मैदान से होकर गंगा स्नान करने जा रही थीं। उन्होंने रास्ते में खड़े सीरियल किलर सुभाष को हटने के लिए कहा तो वह नाराज हो गया। इतना गुस्साया कि बुजुर्ग महिला को झाड़ियों में घसीटकर मार डाला। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने सीरियल किलर लालापुर निवासी सुभाष को गिरफ्तार किया तो उसने एक के बाद एक हत्या से पर्दा उठाया।