राज्य

पार्लर के नाम पर लखनऊ में चल रहा था सेक्स रैकेट, नशीली दवा खिलाकर लड़कियों को भेजते थे ग्राहक के पास

लखनऊ
 खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है। यहां पुलिस ने मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से छह युवकों को गिरफ्तार किया है तो वहीं, आठ लड़कियों को छुड़वाया है। पुलिस की मानें तो मसाज पार्लर में लड़कियों को बंधक बनाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। इनमें से एक लड़की किसी तरफ से इस गिरोह के चुंगल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची और अपनी आपबीती बताई।

पीड़िता को दिया था जॉब ऑफर एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक, बीबीडी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती गोमतीनगर इलाके के पीकेजी मसाज पार्लर में काम करती है। युवती ने शिकायत की थी कि छह महीने पहले पीकेजी मसाज पार्लर ने कॉल कर उसे जॉब का ऑफर दिया गया था। वह वहां जॉब की तलाश में गई तो वहां उसे बंधक बना लिया गया। इसके बाद गोमती नगर विरामखंड-2 स्थित एक मकान में बंधक रखा गया, जहां पर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। वहां से किसी तरह युवती भाग निकली।

 जिस पर उन्होंने क्राइम ब्रांच व एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव को इस रैकेट के खुलासे के लिए लगाया। गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता युवती की बताई जगह पर दबिश दी और मौके से छह युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में अनिल कुमार, उदय पटेल, पीके, छोटू, राजकुमार व ऋतिक शामिल है। वहीं पुलिस टीम ने पार्लर से आठ युवतियों छुड़ाया।

सभी को गोमतीनगर थाने लाया गया, जहां बीबीडी इलाके की रहने वाली युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। ऑनलाइन एप के जरिए होती थी कस्टमर की बुकिंग पुलिस के मुताबिक, मसाज पार्लर के संचालक ने एक ऑनलाइन एप बना रखा था, जिसके जरिए वह कस्टमर की बुकिंग करता था। इसी एप के जरिए युवतियों की फोटो भेजी जाती थी। वहीं दाम भी तय किए जाते थे। सब कुछ तय होने के बाद कस्टमर के बताए गए स्थान पर युवती भेजी जाती थी। जो युवती इसका विरोध करती थी, उसे धमकाया और पीटा जाता था। इसके बाद युवतियों को नशे की गोलियां चाय या अन्य पेय पदार्थ में मिलाकर दी जाती थी। सेक्स रैकेट संचालक युवतियों को कस्टमर तक पहुंचाने केलिए लग्जरी गाड़ियों का प्रयोग करते थे। अगर कोई युवती भागने का प्रयास करती थी तो उसे नशे का इंजेक्शन भी दिया जाता था।

सिंह की पांच साल में कितनी बढ़ी संपत्ति, पत्नी डॉ. नीता सिंह है ज्यादा अमीर देश के कई राज्यों से बुलाया जाता था युवतियों को पीकेजी मसाज पार्लर ने देश के कई राज्यों से युवतियों को जॉब के नाम पर बुलाया जाता था। उन्हें बंधक बनाकर देह व्यापार कराया जाता था। पुलिस के मुताबिक, इस पार्लर में पूर्वोत्तर राज्यों, मुंबई, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व कश्मीर की युवतियों के आने की जानकारी मिली है। डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगया जा रहा है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button