सपा चीफ अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, CM योगी ने फोन पर पूछा पत्नी-बेटी का हालचाल
लखनऊ
समाजवादी पार्टी की प्रमुख अखिलेश यादव के प्रशंसकों के लिए राहत की खबर सामने आई है। अखिलेश यादव की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है, बुधवार को उनकी पत्नी डिंपल और बेटी के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद सपा चीफ के भी संक्रमित होने का संदेह जताया जा रहा था। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब पता चला कि डिंपल और उनकी बेटी कोरोना संक्रमित हैं, तो उन्होंने तुरंत फोन कर सपा प्रमुख के परिवार का हालचाल लिया। सीएम योगी ने पर्सनली अखिलेश यादव से भी उनके सेहत की जानकारी ली थी।
उधर, बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी डिंपल यादव ने अपने एक ट्वीट में दी। उन्होंने लिखा, 'मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।' डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने पुष्टि करते हुए बताया कि डिंपल यादव और उनकी बेटी टीना को कोई सिम्प्टम नहीं है। फिलहाल दोनों होम आइसोलेशन में हैं।