संडे मार्केट में सुबह चार बजे चला निगम का बुलडोजर

भिलाई
सड़े मतलब फन डे लेकिन सुपेला के संडे मार्केट के कारण हर रविवार को लग रहे जाम से परेशान नगर निगम प्रशासन की टीम ने आज सुपेला, छावनी, खुसीर्पार, सेक्टर 6 कोतवाली तथा जामुल थाने की पूरी टीम को लेकर अलसुबह 4 बजे पहुंची और लगभग 11 बजे तक बुलडोजर चलाते हुए पूरे बाजार को बेजा कब्जा से मुक्त करा दिया। इसकी भनक दुकानदारों तक को नहीं लगी।
निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने ने बताया कि कार्रवाई के पहले चेंबर आफ कामर्स का समर्थन ले लिया गया था क्योंकि हर रविवार को संडे मार्केट के कारण लग रहे जाम से चेंबर के पदाधिकारी तो परेशान थे ही साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले हरेक नागरिक भी परेशाल थे। सड़े मार्केट के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो जाती थी और दुर्ग की ओर आने और जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी। निगम आयुक्त ने कार्रवाई के पहले निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की शनिवार को बैठक ली थी साथ ही जिला कलेक्टर व एसएसपी से फोन पर चर्चा कर कार्रवाई से अवगत कराते हुए पुलिस फोर्स की मांग की थी।
रविवार की अलसुबह सुबह चार बजे भिलाई निगम का पूरा अमला, सुपेला, छावनी, खुसीर्पार, सेक्टर 6 कोतवाली तथा जामुल थाने की पूरी टीम बिना दुकानदारों के भनक लगे ही बुलडोजर लेकर सुपेला संडे मार्केट पहुंची और दुकानों को तोड?े की कार्रवाई की। सुबह 11 बजे तक पूरा बेजा कब्जा साफ हो गया। भारी पुलिस बल को देखते हुए किसी भी दुकानदार ने इसका विरोध नहीं किया, वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई की आम जनता ने नगर निगम की जमकर सराहना की। इस कार्रवाई के लिए जोन-1 एवं जोन- 2 के जोन आयुक्त मनीष गायकवाड एवं पूजा पिल्ले तथा राजस्व अधिकारी एन आर रत्नेश को जिम्मेदारी दी गई थी।वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव पुरुष एवं महिला पुलिस बल के साथ मौके पर मोजूद रहे।