काली मंदिर के महंत पर युवक ने लगाया कुकर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ
सीतापुर में महिलाओं के लिए महंत द्वारा दिया गया विवादित बयान अभी धमा भी नहीं था कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में काली मंदिर के महंत द्वारा युवक के साथ कुकर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद चौक थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 377, 511 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला चौक इलाके में स्थित बड़ी काली मंदिर का है। मंदिर के महंत ओम भारती पर कुकर्म जैसे गंभीर आरोप लगे है। यह आरोप किसी और न नहीं बल्कि, मंदिर परिसर में ही प्रसाद बेचने व फोटोग्राफी करने वाले युवक ने लगाए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने सोमवार शाम को महंत के खिलाफ चौक थाना पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने महंत को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में एसीपी चौक आईपी सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चौक में ही रहने वाले एक युवक ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बड़ी काली मंदिर के महंत ओम भारती ने उसके साथ कुकर्म किया। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी विधवा मां और नाबालिग बहन के साथ रहता है। मंदिर परिसर में प्रसाद बेचने के साथ ही वो फोटोग्राफी का काम भी करता है।
पुलिस को दी तहरीर में युवक ने बताया कि मंदिर के वर्तमान महंत ओम भारती अक्सर उसे अपने कमरे में बुलाते और हाथ-पैर दबवाते थे। मना करने पर महंत उससे दुकान खाली करने की धमकी देते थे। इसके बाद बीती 8 अप्रैल को महंत ने रात की आरती के बाद उसे अपने कमरे में ही रोक लिया था। प्रभारी निरीक्षक प्रशांत मिश्रा ने आगे बताया, पीड़ित का आरोप है कि कुछ गलत होने की आशंका में उसने मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग छिपकर चालू कर दी।