पांच लाख के गांजे के साथ दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

रायपुर। चार बैग में तीन लोग सरोरा चौक के पास बस का इंतजार कर रहे थे कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उरला पुलिस मौके पहुंची और दो नाबालिग सहित तीन तस्करों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ट्राली बैग एवं दो सफर बैगों में ठूस-ठूस कर भरे 50.8 किलोग्राम गांजे को जप्त किया जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई गई हैं।
उरला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरोरा चौक के पास कुछ संदिग्ध लोग बैगो में काफी सारा सम्भावित गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल वहां पहुंची और पुलिस को नजदीक आते देख भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने दो ट्राली बैग एवं दो सफर बैगों में ठूस-ठूस कर भरे 50.8 किलोग्राम गांजे को जप्त किया जिसकी कीमती 5 लाख रुपए थे को जप्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग इलाहाबाद एवं आजमगढ के रहने वाले हैं जिसमें दो नाबालिग शामिल थे। मुख्य आरोपी रमेश कुमार ने बताया कि साथ में पकडे गये दो नाबालिग लडको का वे इस्तेमाल यात्रा के दौरान सामान (गांजा) को अलग – अलग जगहों में रखने के लिए करता था। महीने में तीन से चार खेप गांजा की सप्लाई वह उडीसा के अलग-अलग जगहों से लेकर उत्तरप्रदेश पहुंचाने के लिए करते थे।