राज्य

छह जून को लखनऊ विश्वविद्यालय में कैंपस भर्ती अभियान, शाम‍िल होने के ल‍िए यह पात्रता है जरूरी

लखनऊ
कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित टीसीजी लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भर्ती अभियान के लिए छह जून को लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में कंपनी के प्रतिनिधि आएंगे। विभाग के हेड प्रो. अनिल मिश्रा ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। रसायन विज्ञान में, कार्बनिक, अकार्बनिक, विश्लेषणात्मक, भौतिक या विश्लेषणात्मक रासायन विज्ञान में विशेषज्ञता वाले नए स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए कंपनी के कोलकाता स्थान के लिए कैंपस भर्ती अभियान आयोजित किया जाएगा। प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि रसायन विज्ञान विभाग के प्रेक्षागृह नवीन भवन में सुबह नौ बजे से प्रक्रिया शुरू होगी।

भर्ती प्रक्रिया में एक प्री-प्लेसमेंट टाक शामिल है। इसके बाद एक लिखित अभिरुचि परीक्षण, व्यक्तिगत तकनीकी साक्षात्कार और एचआर राउंड होगा। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के कोलकाता कार्यालय में छह महीने का सेवा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें सफल होने के बाद उन्हें एनालिटिकल केमिस्ट के रूप में पदोन्नत किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें तीन लाख रुपए सालाना आफर किया जाएगा।

केकेसी : 17 जून तक भर सकते हैं परीक्षा फार्म
श्री जय नारायण पीजी कालेज ने स्नातक द्वितीय, चतुर्थ, छठे सेमेस्टर, बीपीएड, बीएडव पीजी के दूसरे, चौथे तथा विधि (तीन वर्षीय ) द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को जून-2022 परीक्षा के नियमित, बैक पेपर, एग्जेम्टेड आनलाइन फार्म भरने के निर्देश वेबसाइट http://jnpg.org.in/ पर जारी किए हैं।

प्राचार्य डा. मीता साह ने बताया कि कक्षावार शुल्क विववरण भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थियों को 17 जून को शाम पांच बजे तक परीक्षा फार्म व पिछले सेमेस्टर की अंकतालिका की छाया प्रति व शुल्क रसीद की छाया प्रतिम महाविद्यालय में संबंधित संकाय के काउंटर पर अनिवार्य रूप से जमा कर दें।

नेशनल कालेज : बीए द्वितीय सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा आज व कल
नेशनल पीजी कालेज में बीए द्वितीय वर्ष (पेपर 2) की प्रयोगात्मक परीक्षाएं तीन व चार जून को होंगी। तीन जून की परीक्षा सुबह आठ बजे और चार जून की परीक्षा सुबह नौ बजे से होगी। इसका परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। वहीं, बीवोक बैंकिंग एंड फाइनेंस छठे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा आठ जून को होगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button