रिश्वत लेते ट्रैफिक सूबेदार और आरक्षक गिरफ्तार
बिलासपुर
प्रदेश के मरवाही जिले के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्यवाही करते हुए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैफिक सूबेदार और आरक्षक की रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ACB की आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो को एक बस संचालक ने शिकायत की थी बस चलाने की एवज में उससे गौरेला में पदस्थ ट्रैफिक सूबेदार विकास नारंग और आरक्षक भरत पनिका ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी है। शिकायत मिलने क बाद बिलासपुर ACB टीम ने छानबीन की।
बिलासपुर ACB ने शिकायतकर्ता बस संचालक को समझाइश देकर सूबेदार विकास नारंग और आरक्षक भरत पनिका को रिश्वत देने के नाम पर बुलवाने के लिए भेजा। जैसे ही बस संचालक ने सूबेदार और आरक्षक को 50 हजार रुपये दिए वहां पहले से तैयार ACB की टीम पहुँच गई और रिश्वत की रकम के साथ दोनों को पकड़ लिया। ACB की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।