बिलासपुर में जल्द खुलेंगे परिवहन सुविधा केंद्र- शैलेष पांडेय
बिलासपुर
नगर विधायक शैलेष पांडेय ने मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बिलासपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से चर्चा की एवं सुविधाओं का जायजा लिया। लोगों ने नगर विधायक शैलेष पांडेय को बताया कि यह कार्यालय बिलासपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर है जिसके कारण आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नगर विधायक शैलेष पांडे ने इस दौरान परिवहन विभाग के सचिव एस प्रकाश एवं आयुक्त दीपांशु काबरा से फोन कर चर्चा की। उन्होंने उच्च अधिकारियों के समक्ष लोगों को आ रही परेशानियों के बारे में बात रखी जिस पर अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर में जल्द ही परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे जिससे बिलासपुर के नागरिकों को 12 किलोमीटर दूर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। परिवहन सुविधा केंद्र में ही लर्निंग लाइसेंस एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। परिवहन सुविधा केंद्र के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। इसके अलावा विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में परिवहन विभाग का उप केंद्र खोलने की मांग रखी है
गौरतलब है कि क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगभग 30 हजार से अधिक बच्चें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं। इस आयु वर्ग के बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की आवश्यकता पड़ती है परंतु बिलासपुर से 12 किलोमीटर दूर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय होने पर वे सुविधा नहीं ले पाते हैं। बिलासपुर में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का परिवहन सुविधा केंद्र प्रारंभ होने से निश्चित रूप से बिलासपुर के युवा वर्ग को बहुत फायदा मिलेगा । फिलहाल यहां एक साल में 18 हज़ार से ज्यादा लाइसेंस बनते हैं । इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण एवं अन्य परिवहन कार्यों को परिवहन सुविधा केंद्र में कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी उपस्थित रहे।