गड़बड़ियां रोकने के लिए चुनाव आयोग की जबरदस्त तैयारी, 50% बूथों की होगी वेबकास्टिंग
लखनऊ
अगले साल की शुरूआत में ही होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान की कड़ी निगरानी के बंदोबस्त किये जा रहे हैं। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने आदेश दिये हैं कि यूपी के कम से कम पचास फीसदी पोलिंग बूथ की वेबकास्टिंग आवश्यक रूप से करवाई जाए।
इसका निर्णय डीएम यानी जिला निर्वाचन अधिकारी को सभी मतदान केन्द्रों का जायजा लेने के बाद खुद लेना होगा। पिछले चुनाव में महज दस फीसदी पोलिंग बूथों की ही वेबकास्टिंग करवाई गयी थी। मतदान के दौरान होने वाले विवादों और शिकायतों के निस्तारण के लिए इस बार चुनाव आयोग और पुख्ता इंतजाम करने जा रहा है।
प्रदेश में इस बार कुल पोलिंग बूथ की संख्या 01 लाख 80 हजार के करीब है। इनमें कम से कम 50 प्रतिशत बूथों यानी लगभग नब्बे हजार बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। जरूरत के हिसाब से इस संख्या को बढ़ाया भी जा सकेगा। मतदान के दौरान डीएम कार्यालय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और केन्द्रीय चुनाव आयोग के कण्ट्रोल रूम के जरिये मतदान की निगरानी की जाएगी।