राज्य
राहुल के समर्थन में उतरे टीएस सिंहदेव

रायपुर
सीडब्ल्यूसी की बैठक के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, राहुल गांधी के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं। सिंहदेव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कहा, राहुल गांधी भारत में एकमात्र नेता हैं जो भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को चुनौती देते हैं। भारत के विचार के लिए उनकी लड़ाई पूरे देश में लाखों कांग्रेस कार्यकतार्ओं की भावना को मजबूत करती है। उनकी ईमानदारी फासीवादियों को डराती है। वह ऐसे नेता हैं जिनकी कांग्रेस और भारत को जरूरत है!