यूपी चुनाव : डकैत ददुआ के बेटे को अखिलेश ने दिया था टिकट, वीर सिंह ने किया लड़ने से इनकार

चित्रकूट
भाजपा के गढ़ बन चुके बुंदेलखंड में कब्जा जमाने के इरादे से उतरी सपा अब प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही मुश्किलों में फंस गई है। मानिकपुर सीट से सपा के दावेदार घोषित डकैत ददुआ के बेटे पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने सियासी जंग में कूदने से पहले ही मैदान छोड़ पार्टी हाईकमान को मुश्किलों में डाल दिया है। उन्होंने इस सीट से लड़ने से इनकार कर दिया है। उनका तर्क है कि उनकी तैयारी सदर सीट से थी।
दरअसल, बुधवार को ही सपा हाईकमान ने चित्रकूट सदर से अनिल प्रधान पटेल व मानिकपुर से डकैत ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया था। इन दोनों की घोषणा के साथ ही विरोध के स्वर सोशल मीडिया में नजर आने लगे थे। लेकिन अगले ही दिन गुरुवार को कुछ लोगों ने सदर सीट से घोषित प्रत्याशी व पार्टी जिलाध्यक्ष का पुतला दहन कर विरोध को सड़क पर ला दिया।
पूर्व विधायक का कहना है कि उन्होंने अपनी बात से हाईकमान को अवगत कराया है। क्योंकि वह चित्रकूट सदर सीट से चुनावी तैयारी कर रहे थे। यहीं से टिकट भी मांगा था। उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें शनिवार को लखनऊ बुलाया है। वह उनसे मिलकर अपनी पूरी बात रखेंगे। उनका जो भी फैसला होगा, वह उसे मानने को तैयार हैं।