यूपी के रण के अंतिम चरण का मतदान जारी, बूथों पर दिख रहा वोटरों का जोश

नई दिल्ली
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण के रण में आज पूर्वांचल की 54 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गगा। इन सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। मतदान को लेकर यूपी में उत्साह देखने को मिल रहा है। सबसे पहले वोट डालने की इच्छा लिए कई बूथों पर लोग सुबह साढ़े छह बजे से जुटने लगे थे। कई बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं। आज के चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर है। इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, धनंजय सिंह और दारा सिंह चौहान प्रमुख हैं। आज जिन जिलों में नौ जिलों में मतदान होना है उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के अलावा गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली शामिल हैं।
जौनपुर के डीएम ने पत्नी संग कतार में लगकर डाला वोट
जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा और उनकी पत्नी डॉ. अंकिता ने लाइन में लगकर मियांपुर बूथ पर अपना वोट डाला। इसके बाद दोनों स्याही लगी ऊंगली की फोटो खिंचवाकर लोगों को मतदान जरूर करने के लिए प्रेरित भी किया।
आजमगढ़ में तीन बूथों पर ईवीएम खराब
यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस बीच आजमगढ़ के तीन बूथों से ईवीएम की खराबी के चलते कुछ देर के लिए मतदान में व्यवधान की खबरें भी मिली हैं। आज़मगढ़ में ही सदर विधानसभा सीट पर बूथ संख्या 143 पर ईवीएम खराब होने से एक घंटा तक रूका रहा। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ईवीएम को ठीक करवाया। आजमगढ़ के ही अतरौलिया विधानसभा के बूथ संख्या 26 की ईवीएम में खराबी की सूचना है। ईवीएम न चलने की वजह से मतदान कुछ देर तक रुका रहा। ईवीएम की खराबी वाले बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं। जिले के सगड़ी विधानसभा के बूथ संख्या 154 पर भी ईवीएम मशीन खराब हो गई। मौके पर सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट पहुंचे हैं। साथ ईवीएम कमीशनिंग के इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे हैं।
सातवें चरण के मतदान से पहले सीएम योगी ने की ये अपील
मतदान शुरू, अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग
सातवें चरण के तहत जौनपुर में थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान