योगी का रिकॉर्ड: 156 दिनों में जिलों में सौ बार से अधिक बार पहुंचे सीएम, हर माह 20 जिले का दौरा किया
लखनऊ
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए डुगडुगी बस बजने ही वाली है। चुनाव आयोग की आचार संहित लगने से पहले मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ जिलों का दौरा कर विकास योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे हैं। यह सिलसिला आज से नहीं पहले से ही तेजी से चल रहा है। इस साल सीएम योगी पहली जनवरी को रामपुर, दो जनवरी को मेरठ और सोमवार को अमेठी का दौरा किया है।
मुख्यमंत्री ने पिछले साल अगस्त माह से लेकर तीन जनवरी तक 156 दिनों में सौ से ज्यादा बार जिलों का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने हर दौरे में शासन के योजनाओं की धरातल पर हकीकत परखी। साथ ही कोरोना प्रबंधन, बाढ़ राहत और विकास कार्य सहित लाखों करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
सीएम योगी ने पिछले पांच माह में औसतन हर माह 20 जिले का दौरा किया है और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। दिसंबर माह में ही वह 23 से अधिक जिलों में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने योजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास किया है। ऐसे ही नवंबर में उन्होंने 17, अक्तूबर में 13, सितंबर में 32 और अगस्त में 15 जिलों का दौरा किया है। सीएम योगी ने पौने पांच साल में कुछेक जिलों को छोड़ दें, तो करीब हर जिले का तीन से चार बार दौरा किया है।