आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

सीहोर : हनुमान जयंती पर दिनभर चले भंडारे, शाम को निकाली भव्य शोभा यात्राएं

राममय हुआ सीहोर जिला, जगह-जगह हुए कार्यक्रम

सीहोेर। श्री हनुमान प्रकटोेत्सव को लेकर सीहोर जिले में जगह-जगह सुबह सेे भंडारेे कार्यक्रम आयोेजित किए तो वहीं शाम कोे गांव-गांव एवं नगरीय क्षेत्रों में भव्य शोभा यात्राएं निकाली गईं। इस दौरान पूरा जिला राममय नजर आया।
सीहोर जिला मुख्यालय स्थित हनुमान फाटा पर सुबह सेे ही भक्तोें की लंबी लाईन लग गई। लोग दर्शन के लिए बड़ी संख्या में दिनभर पहुंचतेे रहे। इस दौरान प्रसादी वितरण भी हुआ। नगर के अन्य हनुमान मंदिरोें में भी जगह-जगह भंडारोें का आयोजन किया गया तो वहीं सीहोर, आष्टा, नसरूल्लागंज, रेेहटी, बुदनी सहित जिलेभर के सभी नगरीय क्षेत्रों सहित गांव-गांव में रामभक्तोें ने बैंडबाजे, डीजे केे साथ भव्य शोभायात्राएं निकालीं। इस दौरान जय-जय श्रीराम की गूंज उठती रही।
आष्टा नगर में हनुमान जयंती के अवसर पर काफी धूम रही। खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भगवान का अभिषेक कर चोला चढ़ाया गया। उसके पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ। खेड़ापति अंजनी नगर में भी सवेरे हनुमान चालीसा के साथ महाआरती का आयोजन हुआ। इसी प्रकार नगर के शंकर मंदिर, श्रीराम मंदिर, हरदौल लाला मंदिर, रामदेव मंदिर, अलीपुर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी आरती, हवन पूजन का आयोजन किया गया। आष्टा नगर में मंडी गेट स्थित 11 मुखी हनुमान मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। बंजारी धाम मंदिर के पास अनुराग फोटो स्टूडियो पर वीरेंद्र राठौर मित्र मंडल द्वारा राधा कृष्ण मंदिर पर विधायक एवं उनके साथियों द्वारा हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट एवं कॉलोनी चौराहे पर विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान जुलूस में चल रहे प्रमुख लोगों का तिलक लगाकर दुपट्टा उड़ा का साफा बांधकर स्वागत किया गया। डोल में विराजे अंजनी पुत्र की पूजा-अर्चना की गई। चरण पादुका पूजन एवं आरती की गई। चल समारोह में श्रीराम जानकी के साथ लक्ष्मण, हनुमान जी एवं बाबा महाकाल की वेशभूषा में युवक शामिल रहे। चल समारोह के दौरान अखाड़े में करतब दिखाते हुए युवा भी उत्साह से शामिल हुए। बैंडबाजे, ढोल-नगाड़े के साथ-साथ जुलूस में बड़े-बड़े भगवा ध्वज लहराते हुए युवक चल रहे थे। नगर में भंडारों का आयोजन भी किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इधर प्रशासन ने जुलूस के निकलने वाले क्षेत्र में पुलिस की जगह-जगह टीमें गठित कर व्यवस्थाओं को देखा। जुलूस के आगे एसडीओपी मोहन सारवान, टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर, जावर थाना प्रभारी मदन इवने, तहसीलदार शैलेश द्विवेदी, नायब तहसीलदार अंकिता वाजपाई, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा, नायब तहसीलदार सुनीता सिंह, पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श, सहित बड़ी संख्या में राजस्व के आरआई, पटवारी शामिल रहे।
कुशवाहा समाज जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत-
आष्टा नगर की कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर में विराजमान हनुमान जी की शोभा यात्रा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भव्य रूप से निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड, डीजे, ढोल अखाड़े आदि सम्मिलित रहे। श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी रथ पर विराजमान एवं हनुमान जी की वानर सेना शोभायात्रा में रोड पर नृत्य करते हुए पैदल चल रही थी। जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। मंदिर से प्रारंभ हुआ जुलूस अदालत रोड होते हुए राधा-कृष्ण मंदिर, चार बत्ती चौराहा, बड़ा बाजार, प्रगति गली, बुधवारा, राममंदिर, सिद्धार्थ हॉस्पिटल चौराहे पर पहुंची। यहां पर कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने भूतेश्वर व्यामशाला के उस्ताद गोपाल पहलवान का साफा बांधकर स्वागत किया, वहीं रथ में सवार भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, सुभाष सांवरिया, राहुल कुशवाहा, लखन सेन, सुनील परमार, अनील कुशवाहा, अशोक जैन, अरविंद सेन, शुभम कुशवाह, राज कुशवाहा, प्रतिक माहडीक, आदि उपस्थित रहे।
बुदनी के मंदिरों में हुआ विशेष श्रृंगार-
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व के अवसर पर बुदनी में स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी की मूर्ति की विशेष साज सज्जा कर भव्य रूप से सजाया गया। नगर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ रहा। भक्तों द्वारा श्री हनुमानजी का अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की गई और भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर धर्म प्रेमी भक्तों ने भगवान श्रीहनुमान जी से प्रार्थना कर नगर की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। शाम को हिंदू उत्सव समिति द्वारा नगर में भव्य जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इधर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नसरूल्लागंज में भी संकट मोचन हनुमान मंदिर भोपाल रोड बस स्टैंड से शोभा यात्रा प्रारम्भ हुई। इसका समापन दुर्गा मंदिर, बजरंग मंदिर, बजरंग कुटी मन्दिर पर हुआ। इसमें नगर के सभी भक्तों ने उत्साह से भाग लिया। शोभायात्रा को लेकर मार्ग पर पुलिस प्रशासन ने भी जगह-जगह पर मोर्चा संभाला। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, राजेश पंवार पार्षद सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
जगह-जगह हुए भंडारेे, निकली शोभा यात्रा-
हनुमान जयंती के अवसर पर रेहटी तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रोें में जगह-जगह भंडारों का आयोेजन हुआ। रेहटी केे बजरंग चौैक स्थित हनुमान मंदिर में सुबह सेे ही भक्तों केे आनेे का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान मंदिर मेें चोला चढ़ाया गया तोे वहीं सुंदरकांड केे पाठ का आयोजन भी हुआ। रेहटी तहसील के इटावा सरकार धाम, एमपीईबी कार्यालय सहित तहसील के गांव सोयत सहित अन्य स्थानों पर भी भंडारोें केे साथ ही रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया। इस दौैरान पूूरा माहौैल राममय नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button