Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज 20 जून को निकालेगा रथायात्रा

आष्टा। चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज द्वारा प्रति वर्षानुसार भगवान जगदीश की रथयात्रा उज्जैन में कार्तिक चौक जगदीश मंदिर से 20 जून मंगलवार को हजारों समाजजनों की उपस्थिति में निकाली जाएगी। रथयात्रा में पधारे सभी श्रद्धालूओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी है। समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएस वर्मा एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन में पुरी उड़ीसा की तर्ज पर निकलने वाली रथयात्रा में समाज के 14 जिलों में निवासरत हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। रथयात्रा में शामिल होने की अपील आष्टा खाती समाज अध्यक्ष बीएस वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष, धारासिंह पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र कुमार पटेल, बनपसिंह पटेल तेजसिंह जावरिया, मुकेश वर्मा एडवोकेट, कार्य.अध्यक्ष डीपी वर्मा, देवनारायण पटेल चामसी, डॉ. रतनसिंह जामलिया, गलतान सिंह वर्मा, घनश्याम पटेल, ठाकुरप्रसाद वर्मा, भूपेश जामलिया एडवोकेट, महेन्द्र वर्मा बलराम सीड्स, अनारसिंह वर्मा, मनोहर लाल वर्मा, बद्रीप्रसाद वर्मा, विक्रमसिंह अजनोदिया, जितेन्द्र वर्मा, आनन्द कुमार चौधरी, बाबूलाल वर्मा, जितेन्द्र तोमर, जीवन वर्मा, प्रहलाद सिंह केशव माधव, राजकुमार भेसानिया, राजेश वर्मा, मुरारीलाल वर्मा सुरेश वर्मा, अमन मेडिकल ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button