Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर: भाजपा बता रही उपलब्धियां, कांग्रेस-निर्दलीय गिना रहे समस्याएं

- विधानसभा चुनाव से पहले सीहोर जिले की विधानसभा मेें चल रहे नेताओं के दौरे

सीहोर। मध्यप्रदेश सहित सीहोेर जिले की विधानसभा में चुनाव से पहले नेताओं, दावेदारों के दौरे चल रहे हैं। इस दौरान जहां भाजपा नेता सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं तो वहीं कांग्रेस एवं निर्दलीय समस्याएं निकालकर सामने ला रहे हैैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने प्रवासी विधायकों को भेजकर विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति का आंकलन करवाया है। इस दौरान वे मंडल स्तर पर बैठकें लेकर नेताओें, पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं एवं आमजनोें से भी चर्चाएं कर रहे हैं। इस दौरान फीडबैक भाजपा सरकार के पक्ष में मिल रहा है। विधायक भी अपने-अपनेे विधानसभा क्षेत्रों में कराए गए विकास, निर्माण सहित अन्य कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर रहे हैैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बुधनी विधानसभा क्षेत्र मेें दौरा करके कार्यक्रमोें में करोेड़ोें रूपए के विकास एवं निर्माण कार्योें की सौगात दे रहे हैैं। इस दौरान वे कई घोषणाएं भी कर रहे हैं। आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने भी पांच सालों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है। सीहोर विधायक भी लगातार दौरा करके अपने क्षेत्र मेें विकास कार्योें की सौगात देकर उनकेे द्वारा कराए गए कार्योें कोे भी गिना रहे हैैं तो वहीं इछावर विधायक भी क्षेत्र में सक्रिय है।

कांग्रेस सहित अन्य दल बता रहे समस्याएं-
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा सहित निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने वाले दावेदार अपने-अपनेे क्षेत्रों में घूमकर सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की कमियां निकाल रहे हैैं तो वहीं उनका फोकस ऐेसे क्षेत्रोें पर भी हैैं, जहां तक सरकार के कामकाज नहीं पहुंचेे हैं। बुधनी विधानसभा से कांग्रेस केे टिकट के प्रबल दावेेदार अभिनेता, नेता विक्रम मस्ताल शर्मा भी लगातार बुधनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगोें से मेल-मिलाप कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस सरकार बननेे पर विकास कार्यों एवं योजनाओें की सौैगात भी दे रहे हैैं। वे लगातार आदिवासी क्षेत्रों सहित अन्य गांवों मेें पहुुंच रहे हैैं। पिछले दिनों विक्रम मस्ताल शर्मा बुधनी विधानसभा के गांव लाचौर भी पहुंचे। लाचौर कहने कोे तोे ग्राम पंचायत है, लेकिन यहां पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। इस पंचायत के तहत आने वाले ग्राम नहारखेड़ा और रतनपुर के निवासियों का कहना है कि पक्की सड़क और नालियां नहीं होने से वे बेहद परेशान हैं। खासतौर से सड़क नहीं होने के कारण बारिश केे दिनोें में ग्रामीणों को 15 किमी घूमकर आवागमन करना पड़ता है। स्कूली बच्चों की हालत भी इस कारण बेहद खराब है। 4 से 5 किमी तक बच्चों को अपने स्कूल पैदल जाना पड़ रहा है। रतनपुर गांव में खेतों की सिंचाई के लिए पाइप लाइन भी नहीं बिछाई जा रही है, जबकि आसपास के सभी गावों में पाइप लाइन बिछाई गई है। कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने बताया कि वह कई दिनों से क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में घूम रहे हैं। गत दिनों जब ग्राम सतराना, आगरा, आगरा टप्पर, इमलाड़ा, भैरूंदा पहुंचे तो लोगों ने अपनी व्यथा सुनाई। अधिकतर लोगों ने बताया कि वह आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रहे हैं। मुख्यमंत्री भी महज आश्वासन देकर भूल जाते हैं। श्री शर्मा ने बताया कि यदि जल्दी ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह क्षेत्र में बड़ा जन आंदोलन करेंगे।

ग्रामीण खुलकर बता रहे हैं क्षेत्र की परेशानियां-
सीहोर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान मेें उतरने की तैयारी कर रहे सीहोर के वरिष्ठ नेता गौरव सन्नी महाजन को भी ग्रामीण खुलकर क्षेत्र की परेशानियों बता रहे हैं। वे लगातार सीहोर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस दौैरान गत दिवस वे सीहोेर विस क्षेत्र केे ग्राम सीलखेड़ा और मुंगावली पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया तोे वहीं ग्रामीणों ने वर्तमान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों पर लापरवाही बरतने और समस्याओं का निराकरण नहीं कराने का आरोप भी लगाया। दस्तक अभियान हर घर-हर द्वार के तहत गौरव सन्नी महाजन विधानसभा क्षेत्र सीहोर के हर एक गांव में पहुंच रहे हैं। गांवों में महाजन द्वारा आंगन बैठकें ली जा रही हैं। ग्रामीणों से मिलने के लिए महाजन किसानों के खेतों तक भी पहुंच रहे हैं। सीलखेड़ा के किसानों ने बताया कि बिजली घर वाले परेशान करते हैं कभी भी लाईट काट देते हैं। सोसायटी से जरूरत के मुताबिक खाद की बोरियां भी नहीं मिलती है। मुंगावली के ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। ग्राम पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने में नाकाम बनी हुई है। ग्रामीणों के मध्य महाजन ने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर चर्चा करेंगे और जरूरत पड़ती है तो मुख्यमंत्री को भी किसानों की परेशानियों से अवगत कराएंगे।

इछावर में भी गांव-गांव में मिल रही समस्याएं-
इछावर विधानसभा क्षेत्र मेें भी कांग्रेस से टिकट के प्रबल दावेदार शैैलेंद्र पटेल भी लगातार विधानसभा क्षेत्र का दौैरा कर रहे हैं। उन्हें भी ग्रामीण गांव-गांव में समस्याओें सेे अवगत करा रहे हैं। वे जिन गांवों में पहुंच रहे हैं वहां पर ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि उन्हें सरकार की योजनाओें का लाभ पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है। गांवोें में सड़कें, नालियां नहीं हैैं। मूलभूत सुविधाओें का अभाव बना हुआ है। किसानों को बिजली, खाद जैसी समस्याओें से जूझना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ स्थिति आष्टा विधानसभा क्षेत्र में भी सामने आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button