सीहोर। बुधनी विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बुधनी में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में बुधनी जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, बीएलओ, पटवारी, पटवारी, सहित सभी सदस्य शामिल हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बीएजी ग्रुप के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए हम सभी को समन्वित रूप से अथक प्रयास करने होंगे। इसके लिए हरएक मतदाता तक पहुंचना होगा और उसे मतदान के लिए मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित करना होगा। यहि यह हम कर पाए तो हमें सफलता निश्चित ही मिलेगी और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी यह कार्य करने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि आपने कई अवसरों पर अपनी उर्जा और क्षमता से लक्ष्य को प्राप्त करके दिखाया है और जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा उप चुनाव में अपनी उसी उर्जा और क्षमता का उपयोग करते हुए समन्वित रूप से एक बार फिर शत-प्रतिशत मतदान के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने यह जिम्मेदारी हम सभी को सौंपी है कि कोई भी मतदाता मतदान से न छूटे, इसके लिए प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचकर उन्हें मतदाता पर्ची प्रदान करने तथा मतदान करने का संकल्प दिलाने के साथ ही पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित करना है। मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए लगातार संपर्क करना है। जो मतदाता रोजगार के लिए गांव या शहर से बाहर अन्य जिलों या प्रदेशों में गए है, उनसे संपर्क कर मतदान करने के लिए आने का अनुरोध करना है।
रखें सुविधाओं का ध्यान –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान के लिए यह आवश्यक है कि मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए एवं उनके लिए पेयजल, बैठने के लिए कुर्सी एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी डीएस तोमर, तहसीलदार सौरभ वर्मा, जनपद सीईओ देवेश सराठे, सभी सेक्टर अधिकारी सहित बीएजी ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे। इधर कलेक्टर ने भैरूंदा जनपद के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने गत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में उत्कृष्घ्ट प्रदर्शन करते हुए अधिक से अधिक मतदान कराकर जिले का सम्मान बढ़ाया है। इस उपचुनाव में भी आपको उसी लगन और निष्ठा से अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना है। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों से उनके सेक्टर में अभी तक आयोजित की गई मतदाता जागरूकता गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा, जनपद सीईओ प्रबल अजारिया, सभी सेक्टर आधिकारी तथा बीएजी ग्रुप के सभी सदस्य वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
बुधनी में विशाल मतदाता जागरूकता रैली आयोजित –
बुधनी विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने बुधनी में विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में 3000 से अधिक छात्र-छात्राएं, अधिकारी कर्मचारी तथा मतदाता शामिल हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मतदाता जागरूकता रथ, बेंड-बाजे और मतदाता जागरूकता फ्लेक्स एवं प्लेकार्ड हाथ में लिए हुए मतदाताओं के साथ बुधनी के दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई और नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील में रैली का समापन हुआ। कलेक्टर ने रैली के समापन पर सभी को स्वयं मतदान करने तथा मतदान के लिए अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। रैली के प्रारंभ के साथ ही छात्र-छात्राओं एवं मतदाताओं ने ’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’, ’अपनी ताकत को पहचान, चलो करें मतदान’ सहित अनेक मतदाता जागरूकता के नारे तथा मतदान का संदेश का उद्घोष करते हुए मतदाताओं को प्रेरित किया। रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की गई। रैली में एसडीएम दिनेश सिंह तोमर, तहसीलदार सौरभ वर्मा, जनपद सीईओ देवेश सराठे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता शामिल हुए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस अवसर पर केनवास पर हस्ताक्षर कर सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रवीण सिंह ने कहा कि हर एक मतदाता का वोट लोकतंत्र को सशक्त बनाता है, और सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े, जो मतदान जागरूकता का संदेश लेकर हवा में ऊंचाई की ओर बढ़े। इन गुब्बारों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।
मतदान की शपथ –
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने रैली के समापन पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी मतदाताओं को किसी भी स्थिति से प्रभावित हुए बिना लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक निर्वाचन में मतदान करने तथा अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नही, बल्कि यह लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की जिम्मेदारी भी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लिया।