राज्य

नवा रायपुर में 21 व 22 को लगेगा रोजगार मेला

रायपुर
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला रोजगार कार्यालय रायपुर की ओर से कई संस्थानों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 21 और 22 दिसंबर को अटल नगर, ऊपरवारा, नवा रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें आइटीएम यूनिवर्सिटी नवा रायपुर के साथ-साथ निजी क्षेत्र से फोर्स मोटर्स, मेफेयर, डीसीबी बैंक, एक अखबार समूह, एयरटेल, पहलाजानीस महिला हास्पिटल, नाकोड़ा स्टील, टापर्स टेक्नालाजी प्रा. लिमिटेड, एमआरएफ लिमिटेड, फिनोलाजी वेंचर्स प्रा.लिमिटेड, रामाप्लाई, स्टील मिंट और अन्य नियोजकों द्वारा नियुक्ति के लिए प्रस्ताव दिया गया है।

जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी एओ लारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए डिप्लोमा, आइटीबी टेक किसी भी संकाय में स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक (वर्ष 2017 से 2022 के बैच वाले उत्तीर्ण या उत्तीर्ण होने वाले) प्लेसमेंट कैंप निर्धारित तिथि और स्थान में उपस्थित होकर सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर अथवा आइटीएम युनिवर्सिटी, नवा रायपुर के दूूरभाष 8827981350, 9074280746 पर भी संपर्क कर सकते है। आवेदक शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button