केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर लाभार्थियों को उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर का वितरण
रायपुर
केंद्र की मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर राजधानी रायपुर में आर्थिक ,व्यापार, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा रायपुर पश्चिम विधानसभा स्थित महतारी चौक गोगांव रोड पर उज्जवला योजना के माध्यम से 25 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर का वितरण किया गया.
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना, राजेश अग्रवाल, प्रदीप सिंह, मुकेश शर्मा ,राजकुमार राठी मंडल अध्यक्ष प्रीतम महानंद द्वारा 25 लाभार्थी बहनों को गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर एवं पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए पौधे वितरित किया गया. इस अवसर पर राजेश अग्रवाल एवं प्रदीप सिंह ठाकुर ने कहा की देश में अभी तक 9 करोड़ परिवार को उज्जवला योजना के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जा चुका है एवं जब तक हर घर में गैस सिलेंडर नहीं पहुंच जाता तब तक यह योजना जारी रहेगी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बसंत बाग, ममता मिश्रा भारती ठाकुर, शकुन ठाकुर, कुसुम यादव, मंजू रात्रि उपस्थित थी।