छत्तीसगढ़ : मालिक के घर से नौकरों ने चुराई 53 भेड़ें, तीन आरोपी गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ : कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में भेड़ चोरी के मामले में चोर भेड़ पालक के दो नौकर व उसके दोस्त ही निकले। आरोपियों के कब्जे से 53 भेड़ और मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायित हिरासत में भेजा गया है।
बता दें कि 19 मार्च को प्रार्थी कमा भाई रब्बारी पिता हधु भाई रब्बारी निवासी ग्राम ब्राम्हनटोला थाना सहसपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 16 मार्च की रात्रि खेत मे लगे प्लास्टिक जाली के अंदर उन्होंने अपनी भेड़ रखी थीं। अगले दिन प्रार्थी और उसका चरवाहा रामजी रब्बारी एवं बाबू रब्बारी भेड़ चराने निकाले। जिसमें पाया कि 53 भेड़ कम हैं। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की। टीम गठित कर आरोपियों के मिलने के संभावित ठिकानों पर जाकर छानबीन की।
जिसमें जगतार उर्फ गोलू बेग (36) पिता इस्लाम बेग निवासी साकिन राम्हेपुर थाना लोहारा, देवा सिंह (22) साकिन देवगांव थाना बिरसा जिला बालाघाट (मध्य प्रदेश), बैसाखू राम बैगा (21) साकिन करमन्दा थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की गईं 53 भेड़ बरामद की गई हैं।