मनोरंजन

आदित्य नारायण ने वाइफ के बेबी बम्प की पहली तस्वीर की शेयर

आदित्य नारायण और उनकी वाइफ ऐक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आदित्य नारायण ने वाइफ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें ऐक्ट्रेस का बेबी बम्प नजर आ रहा है। बेबी बम्प के साथ श्वेता की यह पहली फोटो है।

पिता बनने को लेकर उत्साहित आदित्य नारायण ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'श्वेता और मैं हमारी लाइफ के इस नए फेज़ का इंतजार कर रहे हैं। मुझे ऐसा लग रहा जैसे कोई सपना हो। मुझे बच्चे हमेशा से पसंद रहे हैं और चाहता था कि मैं भी एक दिन पिता बनूं। अब श्वेता का काम बढ़ सकता है क्योंकि मैं खुद किसी बच्चे से कम नहीं। हाल ही में हमने एक नटखट गोल्डन रिट्रीवर (डॉगी का एक ब्रिटिश ब्रीड, जो मीडियम साइज का होता है) को भी गोद लिया है। हमारे घर में जल्द ही ढेर सारी एनर्जी बिखरने वाली है।'

आदित्य ने कहा कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, 'यह आपको सुनने में हो सकता है कि फिल्मी लग रहा हो, लेकिन मेरे 30वें बर्थडे पर यानी 6 अगस्त 2017 को जब मैं और श्वेता एंगेज नहीं थे, मैंने सपना देखा था कि श्वेता हमारे बच्चों को अपनी बांहों में उठाए नर्सिंग होम में खड़ी हैं। मुझे खुशी हो रही है कि आज मेरा वह सपना पूरा हो रहा है। इनफैक्ट बहुत जल्द गोदभराई की रस्में भी होनेवाली हैं जिसमें केवल फैमिली के सदस्य मौजूद रहेंगे।'

आदित्य और श्वेता साल 2010 में आई फिल्म 'शापित' में साथ नजर आए थे। लंबे समय तक चले रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 1 दिसम्बर 2020 को शादी रचाई। आदित्य ने आगे बताया, 'मैंने पिछले कुछ वर्षों में खूब जमकर मेहनत भी की है क्योंकि मैं अपनी वाइफ और फैमिली को अच्छी लाइफस्टाइल देना चाहता था। मुझे खुशी है कि अब हम अपनी फैमिली शुरू करने जा रहे हैं।'

आदित्य चाहते हैं कि उन्हें बेटी हो और इस बात का उन्होंने अपनी बातचीत में भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, 'मुझे बेटी बहुत पसंद है क्योंकि पिता अपनी बेटियों से काफी करीब होते हैं।' उन्होंने बताया कि उनके पैरंट्स भी फैमिली के इस नए सदस्य को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button