विदेश

 तुर्की में फिर आ सकता है एक और बड़ा भूकंप, एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी

अंकारा । तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 21 हजार से ऊपर जा पहुंची है। राहत कार्य अब भी जारी हैं और मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, प्रख्यात भूकंपविज्ञानी डोगन पेरिनसेक ने देश में एक और इतना ही शक्तिशाली भूकंप आने की संभावना जताई है। 
भूकंपविज्ञानी डोगन पेरिनसेक ने चेतावनी दी है कि जल्द ही पश्चिमी तुर्की में एक और रेक्टर स्केल पर 7 तीव्रता का भूकंप आ सकता है। उन्होंने कहा कि कैनक्कल के बंदरगाह शहर के आसपास के क्षेत्र में लगभग हर 250 वर्षों में बड़े पैमाने पर भूकंप आते हैं। पेरिन्सेक के अनुसार, आखिरी भूकंप 287 साल पहले आया था, जिसका अर्थ है, समय आ गया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से मार्मारा सागर की दिशा से कनक्कले में बढ़ी हुई भूकंपीय गतिविधि रिकॉर्ड को रिकॉर्ड कर रहे हैं। उनकी चेतावनी सोमवार को दक्षिण-पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में आए विनाशकारी भूकंपों की एक श्रृंखला के बाद आई है।
तुर्की और सीरिया में बचाव दल भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुए घरों के मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं। सभी बाधाओं के बावजूद, 7.8 तीव्रता के भूकंप के 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी खोजी दल लोगों को मलबे से निकाल रहे हैं। 
इसी बीच भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने तुर्किये में मोर्चा संभाल लिया है। भारतीय सेना ने भूकंप प्रभावित इलाकों में फील्ड हॉस्पिटल बनाया है, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा रहा है। वहीं, एनडीआरएफ की तीन टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में मलबों के बीच फंसे लोगों की तलाश कर रही हैं। इस बीच राहत सामग्री के साथ छठी भारतीय फ्लाइट यहां पहुंची है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button