पाकिस्तान की ओछी हरकत, अभिनंदन को पिलाई हुई चाय का बिल शेयर किया
कराची । पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अभिनंदन वर्धमान को पिलाई गई चाय का बिल जारी किया है। अक्सर अपने नेताओं और देशवासियों की हरकतों की वजह से मजाक का पात्र बनने वाले पाकिस्तान की ओर से एक और गिरी हुई हरकत हुई है। दरअसल सत्ता में काबिज पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने फिर से अपनी फितरत दिखा दी है। पाकिस्तान ने साल 2019 ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को पिलाई हुई चाय का बिल शेयर किया है। इस पर्ची में विंग कमांडर को पिलाई हुई चाय की कीमत मिग-21 लिखी हुई है।
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है। इसके पहले 27 फरवरी को भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की एक तस्वीर का फिर भारत का मज़ाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस बार, छवि को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पाकिस्तान सुपर लीग खेल के दौरान दिखाया गया था। मैच के दौरान, मध्य-खेल के ब्रेक के दौरान विशाल स्क्रीन पर एक कप चाय पकड़े हुए भारतीय वायु सेना के नायक की एक छवि प्रदर्शित की गई।