विदेश
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा 2023 मुश्किल भरा साल
लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने नागरिकों के लिए एक संदेश जारी किया है। इसमें सुनक ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि 2023 में मुसीबतें खत्म नहीं होंगी। बल्कि यह मुसीबतें बढ़ाने वाला साल होगा। सुनक ने कहा कि ब्रिटेन के लोगों की बेहतरी के लिए वह बिना रुके काम करेंगे। इसके बाद भी मैं यह दावा नहीं कर सकता हूं कि सारी समस्याएं नए साल में खत्म होंगी। उन्होंने कहा पुराने दिनों की अपेक्षा मुसीबत और बढ़ सकती है।