विदेश
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 दर्ज की गई
इस्लामाबाद
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके अफगानिस्तान के शहर खोस्त से तकरीबन 44 किलोमीटर दूर महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी भूकंप से किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो यहां रात तकरीबन 2.24 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 दर्ज की गई है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं।