ईरान BRICS समूह में होना चाहता है शामिल, किया आवेदन
दुबई
विकासशील अर्थव्यवस्था के समूह BRICS में शामिल होने के लिए ईरान (Iran) ने आवेदन किया है। यह जानकारी ईरानी अधिकारी ने सोमवार को दिया। BRICS समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस समूह में ईरान के शामिल होने से दोनों पक्षों को लाभ मिलेगा। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा (Maria Zakharova) ने कहा कि अर्जेंटीना ने भी इस समूह में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है। तुरंत कमेंट के लिए अर्जेंटीना के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज (Alberto Fernandez) अभी यूरोप में है। उन्होंने भी BRICS में शामिल होने की इच्छा जताई है। जाखारोवा ने टेलीग्राम मैसेजिंग एप पर लिखा, 'BRICS में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना और ईरान ने आवेदन कर दिया।' सोमवार को अमेरिका व अन्य पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर लगातार हो रहे रूसी हमलों की निंदा की।
BRICS पहले सिर्फ चार देशों का समूह था। इसे BRIC बुलाया जाता था। इसमें पहले ब्राजील, रूस, भारत और चीन ही थे। वर्ष 2010 में इससे दक्षिण अफ्रीका जुड़ा और यह BRICS बना। इन देशों में दुनिया की करीब 41.5 फीसद जनसंख्या निवास करती है और इनके पास दुनिया का करीब 26.7 फीसद जमीन है। दक्षिण अफ्रीका के अलावा ब्रिक्स के अन्य सदस्य जनसंख्या, क्षेत्रफल और जीडीपी के मामले में दुनिया के टाप 10 देशों में शुमार है जबकि दक्षिण अफ्रीका 23वें स्थान पर है।