विदेश

चीन में प्लेन क्रैश के बाद विमान का मलबा मिला, सभी 132 लोगों की मौत

बीजिंग
 चीन में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा सामने आया। विमान में 132 यात्री सवार थे वह चीन के गुआंग्शी प्रांत में क्रैश हो गया। चीनी मीडिया सीसीटीवी के अनुसार इस हादसे में सभी यात्रियों की मौत हो गई और कोई विमान में सवार कोई भी जिंदा नहीं बचा। विमान का मलबा घटनास्थल पर मिल गया है, लेकिन विमान में सवार कोई भी यात्री जिंदा नहीं मिला। इस हादसे के तकरीबन 18 घंटे बाद विमान का मलबा बरामद किया गया है। ऐसे में संभव है कि विमान में सवार सभी 123 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है।
चीन के विदेश मंत्री वैंग यी ने कहा कि हम सर्च और राहत ऑपरेशन में हर कोशिश कर रहे हैं, हम जल्द इस बात का पता लगाने की कोशिश करेंगे कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ जिससे कि विमान सेवा को और भी सुरक्षित किया जा सके। बता दें कि सोमवार को दोपहर में यह विमान हादसे का शिकार हो गया था। विमान ने दोपहर 1.11 बजे कन्मिंग से ग्वांगझू के लिए रवाना हुआ था, विमान को 3.04 बजे लैंड करना था, लेकिन तकरीब 2.20 बजे यह क्रैश हो गया, हालांकि इस क्रैश की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है। इसे भी पढ़ें- महिला प्रोफेसर ने प्रेमी संग मिलकर रची थी डीन की हत्या की साजिश, पुलिस पूछताछ में बताई ये वजहइसे भी पढ़ें- महिला प्रोफेसर ने प्रेमी संग मिलकर रची थी डीन की हत्या की साजिश, पुलिस पूछताछ में बताई ये वजह इस हादसे के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसकी जांच के आदेश दे दिए थे।
उन्होंने हादसे की तत्काल जांच का आदेश दिया, साथ ही विमान के सर्च ऑपरेशन और राहत बचाव के काम को शुरू करने का निर्देश दिया था। वहीं चीन में हुए इस विमान हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा चीन के गुआंग्शी में 132 लोगों के विमान MU5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ। क्रैश के पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
4 frázy, ktoré môžu zničiť vzťahy: psychológ odhaľuje účinky urážok Letná večera so vzdušnou veľkou nocou a dubajskou Ako často sa Chrumkavá a zlatá: recept na dokonalé namastenie kurča s Rýchly recept na dokonalé Najlepšie rastliny na Ako dosiahnuť dokonalé Ako skladovať klobásu bez chladenia: