प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 से इतर जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ की ‘फलदायी’ बातचीत
बाली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बुधवार को जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ फलदायी बातचीत की। दोनों नेताओं ने आर्थिक और रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के वैकल्पिक रास्ते तलाशने पर विस्तार से चर्चा की। इस साल मोदी और शोल्ज की यह तीसरी मुलाकात है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वह जर्मन चांसलर से मिलकर बहुत खुश हैं। उन्होंने लिखा है चांसलर शोल्ज से मिलकर खुश हूं। इस साल यह हमारी तीसरी मुलाकात है और यह हाल ही में हुई ‘अंतर सरकारी’ चर्चा पर आधारित थी। हमने आर्थिक सहयोग को बढ़ाने, रक्षा साझेदारी और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत को ‘फलदायी’ बताया। पीएमओ ने ट्वीट किया, बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर शोल्ज के बीच फलदायी बातचीत हुई। इस दौरान भारत-जर्मनी की मित्रता को और आगे बढ़ाने के लक्ष्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, खास तौर से व्यापार, वित्त और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत हुई। भारत और जर्मनी में 2021 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक सबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनायी और दोनों देशों के बीच 2000 से ही रणनीति साझेदारी है। उल्लेखनीय है कि जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है और दोनों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 21 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का है।