कान्स फिल्म फेस्टिवल में बोले वोलोदिमीर जेलेंस्की, तानाशाह मरेंगे
कान्स
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कान्स फिल्म फेस्टिवल को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखा हमला बोला। जेलेंस्की ने फिल्म निर्माताओं से कहा वह फांसीदवादियों पर मजाक का लुत्फ लें और इसपर चुप नहीं रहें। साथ ही जेलेंस्की ने चार्ली चैप्लिन के एडोल्फ हिटलर पर किए गए मजाक की तारीफ की।
चीनी विमान को जानबूझकर नीचे लाकर क्रैश कराया गया था जेलेंस्की ने द ग्रेट डिक्टेटर फिल्म जोकि 1940 में रिलीज हुई थी जिसमे चार्ली चैप्लिन मुख्य भूमिका में थे उनके डायलॉग को दोहराते हुए कहा, इंसान की नफरत खत्म हो जाएगी, तानाशाह मर जाएंगे, लोगों से जो ताकत इन्होंने ली थी वो वापस लोगों के पास आएगी। इसके साथ ही जेलेंस्की ने दुनियाभर के सिनेमा से अपील की कि हमारे सिनेमा के लिए जरूरी है कि वह खामोश ना रहे। हमे एक नए चैप्लिन की जरूरत है, जोकि हमारे समय के सिनेमा को दिखाएगा नाकि खामोश रहेगा।
जेलेंस्की ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई गानों को याद करने के बाद यह बाते कहीं। लाइव सैटेलाइट वीडियो भाषण में दर्शकों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने लोगों से अपील की कि सिनेमा को आजादी का पक्षधर होना चाहिए। जेलेंस्की एक बार फिर से अपनी उसी मिलिट्री ग्रीन टी शर्ट में लोगों के सामने नजर आए। उनके संबोधन के बाद पूरे हॉल में लोगों ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका अभिवादन किया। जेलेंस्की ने एपोक्लिप्स नाउ और चार्ली चैप्लिन की द ग्रेट डिक्टेटर की तारीफ की।
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में यूक्रेन के फिल्म निर्माताओं की कई फिल्में रिलीज होंगी, जिसमे सर्जे लोजनित्सा की डॉक्युमेंट्री द नैचुरल हिस्ट्री ऑफ डिस्ट्रक्शन भी शामिल है। इस फिल्म में मंटास केवद्राविसियस द्वारा फिल्माए गए सीन भी हैं जिनकी पिछले महीने मारियोपोल में मृत्यु हो गई। गौर करने वाली बात है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 17 मई से हुई है और यह 28 मई तक चलेगा।