विश्व के सबसे एडवांस रोबोट को किया गया लॉंच, चेहरे के एक्सप्रेशंस के आगे बड़े-बड़े एक्टर होंगे फेल
लंदन
विश्व में बने अबतक के सबसे आधुनिक और एडवांस रोबोट को लॉंच कर दिया गया है और सबसे ज्यादा चर्चा इस रोबोट के चेहरे पर बनने वाले एक्सप्रेशंस और रोबोट के दिमाग की हो रही है। इस रोबोट को पूरी तरह से इंसानों की तरफ ही डिजाइन किया गया है और ये रोबोट जिस तरह से अपने चेहरे का भाव बना रहा है, उसके आगे बड़े बड़े एक्टर भी फेल साबित होंगे। इसके साथ ही इस रोबोट में 'नियति' पहचानने की भी क्षमता है और उस वक्त लोग हैरान रह गये, जब एक शख्स रोबोट के पर्सनल स्पेस को छूने की कोशिश कर रहा था।
दुनिया का सबसे आधुनिक 'इंसानी' रोबोट दुनिया का सबसे आधुनिक 'इंसानी' रोबोट 'दुनिया के सबसे एडवांस' ह्यूमनॉइड रोबोट को एक नए वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें किसी के हाथ को चेहरे को छूने से रोकते हुए देखा जा रहा है। इस रोबोट को 'अमेका' नाम दिया गया है और इसे रोबोट का निर्माण ब्रिटिश फर्म इंजीनियर आर्ट्स द्वारा किया गया है और कंपनी ने इस रोबोट के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर की है। जिस वीडियो क्लिप को शेयर किया गया है, उसमें देखा जा रहा है कि, एक शख्स रोबोट के नाक को छूने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जैसे ही रोबोट के चेहरे के पास उस आदमी का हाथ जाता है, रोबोट उसके हाथ को पकड़ लेता है।
विश्व के सबसे एडवांस रोबोट होने का दावा विश्व के सबसे एडवांस रोबोट होने का दावा इस रोबोट को मशहूर फिल्म अभिनेता विल स्मिथ के ब्लॉकबस्टर फिल्म रोबोट की तरफ ही निर्माण किया गया है और ये काफी अलौकिक भी दिख रहा है। हालांकि, कॉर्नवाल में स्थित इंजीनियर आर्ट्स ने यह खुलासा नहीं किया है, कि रोबोट को बनाने में कितना खर्च आता है, क्योंकि अभी भी इस रोबोट का निर्माण चल ही रहा है और इसका डेवलपमेंट जारी है। भविष्य की झलक दिखाता रोबोट भविष्य की झलक दिखाता रोबोट इस रोबोटा का निर्माण करने वाले 'इंजीनियर आर्ट्स' को उम्मीद है कि रोबोट अमेका लोगों को भविष्य की एक झलक पेश करेगी, क्योंकि यह 'मानव-रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे लेटेस्ट जेनरेशन की तरफ ले जाता है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि, 'भविष्य की रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट के लिए एक मंच के तौर पर खास तौर पर इसे डिजाइन किया गया है और रोबोट अमेका इंसानों से बातचीत करने में पूरी तरह से सक्षम है और यह ह्यूमनॉइड रोबोट प्लेटफॉर्म है। कंपनी ने कहा है कि, 'हम आपके लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो विश्वसनीय, मॉड्यूलर, अपग्रेड करने योग्य और विकसित करने में आसान हैं।' आपको बता दें कि, रोबोट बनाने वाले इंजीनियर आर्ट्स का गठन 2005 में हुआ था और इसके द्वारा बनाए गये पहले रोबोट का नाम 'थेस्पियन' था। प्रतिक्रिया देने में सक्षम है रोबोट प्रतिक्रिया देने में सक्षम है रोबोट इंजीनियर आर्ट्स की तरफ से कहा गया है कि, 'रोबोट अमेका प्रतिक्रिया करता है और वो अपने बारे में समक्ष रही है और अगर कोई उसके प्राइवेट स्थानों को छूने की कोशिश करेगा, तो अमेका प्रतिक्रिया देगी।''
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि, 'यह हमें इंजीनियर आर्ट्स में भी परेशान करना शुरू कर रहा है और हम इसके अभ्यस्त हो चुके हैं!' वहीं, अमेरिका रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों का कहना है कि, ये रोबोट कितना ज्यादा इंसानों की तरह ही लग रहा है। लोगों का कहना है कि, पूरी तरह से बनने के बाद इस रोबोट में और इंसानों में फर्क करना काफी मुश्किल हो जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल रोबोट सोशल मीडिया पर इस रोबोट को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोगों का कहना है कि, इस रोबोट का डिजाइन अति सुंदर है और सबसे अच्छी बात ये है कि, इसकी कोई जाति नहीं है और इसका कोई लिंग नहीं है। इस रोबोट को उसकी कल्पना पर छोड़ देना चाहिए। लोगों का कहना है कि, ये रोबोट देखने में बिल्कुल डरावना नहीं है और इसे देखने के बाद लोगों को खुशी मिलती है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, 'यह आश्चर्यजनक है कि कैसे यह बेहद छोटी-छोटी चीजें, जैसे पलक झपकना और चेहरे पर एक्सप्रेशंस बनाना शुरू कर चुका है, जैसे कोई जिंदा इंसान करता है।'
रोबोट का हो रहा है डिजाइन रोबोट का हो रहा है डिजाइन कंपनी की तरफ से कहा गया है कि, इस वक्त रोबोट अमेका चल नहीं सकती है और कंपनी की तरफ से इसके चलने पर काम किया जा रहा है और इस रोबोट के मॉड्यूलर को अभी और अपग्रेड किया जाएगा। हालांकि, अमेका के चलने को लेकर अभी कई और दिक्कतें हैं और उन दिक्कतों को अभी दूर करना होगा। कंपनी ने कहा है कि, एक रोबोट के लिए चलना सबसे मुश्किल काम है, और कंपनी की तरफ से रोबोट को लेकर विस्तार किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि, हमने अभी तक एक पूर्ण चलने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट नहीं बनाया है''। रोबोटिक हेड हुआ तैयार रोबोटिक हेड हुआ तैयार इंजीनियर आर्ट्स ने एक रोबोटिक हेड भी तैयार करता है, जिसे एड्रान के नाम से जाना जाता है। जिसमें 22 कस्टम एक्ट्यूएटर हैं, जो इसे इंसानों की तरह अपनी आंखों और चेहरे से एक्सप्रेशन देने लायक बनाता है। एड्रान वह रोबोट है, जिसे इंजीनियर आर्ट्स 'मेस्मर' के रूप में बताता है और इस रोबोट को पूरी तरह से इंसानों जैसा ही बनाने की कोशिश की जा रही है। जो शक्तिशाली होने के साथ साथ दिखने में सुंदर और प्रभावी लग सके। कॉर्नवाल स्थित कंपनी के अनुसार, मेस्मर रोबोट मानवीय भावनाओं की एक विशाल श्रृंखला प्रदर्शित कर सकते हैं, और किसी की तरह दिखने के लिए बनाए जा सकते हैं।