जॉब्स

UPTET Result 2021 New Date : यूपीटीईटी रिजल्ट टला, आज नहीं अब इस डेट तक updeled.gov.in पर होगा जारी

 प्रयागराज

UPTET Result 2021 New Date : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) का परिणाम 10 मार्च के बाद घोषित होगा। प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परिणाम स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। शासन में सचिव अनामिका सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी को भेजे पत्र में लिखा है कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 15 फरवरी को आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टीईटी के परिणाम को स्थगित करने की संस्तुति की है।

समय सारिणी के अनुसार 25 फरवरी को परिणाम घोषित होना था। लेकिन 23 फरवरी को अंतिम उत्तरकुंजी जारी न होने पर ही साफ हो गया था कि परिणाम आने में समय लगेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से आठ फरवरी को परिणाम जारी करने के संबंध में शासन से मार्गदर्शन मांगा गया था।

यूपीटीईटी 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसमें पंजीकृत 21,65,179 अभ्यर्थियों में से कुल 18,22,112 सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आपके जीवन को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए यहां हम लाये हैं कुछ खास टिप्स और उपाय। हमारे लाइफहैक्स और रसोई खुशबूदार खाना बनाने के संदेश आपके लिए ज़रूर उपयोगी होंगे। हम ओगरोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आप एक स्वस्थ और सुंदर पौधों का ख्याल रख सकें। हम आपको नई और रो 2025 के 08/18 को 3 जिलों में गाना संगीत: भारतीय संस्कृति में एक बहुमुखी कला वाशिंगटन लाइव में ट्रम्प: 2025/08/18 के ईरानी-इजरायल-युद्ध-के-बाद: 2025 का महत्वपूर्ण हमारी वेबसाइट पर हम आपको जीवन के हैक, रसोईघर और बागवानी के बारे में मददगार लेख प्रदान करते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से अपने दिनचर्या को सुधारने के उपाय बताते हैं ताकि आप स्वस्थ और सुखी रह सकें। हमारी साइट पर आपको चयनित एंग्लो-हिंदी भाषा में उपयोगी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हम बागवानी से संबं