भोपालमध्य प्रदेश

विधानसभा सत्र: पहले दिन नवागत विधायकों की शपथ, 22 दिसम्बर को महिला विधायक पूछेंगी प्रश्न

भोपाल
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा है कि सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष से यह अपेक्षा है कि यह प्लेटफार्म जनता से जुड़े मुद्दों के लिए है, इसलिए पूरे समय तक विधानसभा चलने देने पर फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 दिसम्बर का दिन सिर्फ नए और महिला विधायकों के लिए प्रश्नोत्तर काल में सवाल करने के लिए तय किया गया है। इसमें 25 विधायक शामिल हैं। सत्र के छोटे होने को लेकर उन्होंने कहा कि साल भर में 90 दिन तक सत्र चलना चाहिए। छह माह की बजाय तीन माह में बैठकें होनी चाहिए।

सत्र में हल्ला करने की बजाय जनता से जुड़े मसलों पर चर्चा होना चाहिए। विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार बीस दिसंबर से शुरु होगा। इस सत्र के लिए अब तक सचिवालय के पास 202 ध्यानाकर्षण और 1578 सवाल पहुंचे है। वहीं बीस स्थगन सूचनाएं भी विधानसभा सचिवालय को मिली है।  पहले दिन दिवंगतों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी और तीन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी। विधानसभा का शीतकालीन सत्र केवल पांच दिनों का है। पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों रैगांव से कविता वर्मा, जोबट से सुलोचना रावत और पृथ्वीपुर से श्शिुपाल सिंह यादव को सदन के भीतर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम शपथ दिलाएंगे। इसके अलावा दिवंगतों को श्रृद्धांजलि भी पहले दिन दी जाएगी। इसके साथ ही पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी।

सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को सीएम निवास पर होने वाली है। इस बैठक में सत्र के दौरान कांग्रेस के विरोध को देखते हुए भाजपा विधायकों द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही विधायकों द्वारा कांग्रेस की पंचायत चुनाव, कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर घेराबंदी पर किए जाने वाले पलटवार पर भी चर्चा की जाएगी।

सीएम निवास में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों के परिवारजनों को भी आमंत्रित किया है। विधायकों के परिजन यहां भोज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। विधायकों को तनावमुक्त होकर परिवार के साथ समय बिताने के लिए सीएम कई बार कह चुके हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में आज बुलाई गई विधायक दल की बैठक के पहले विधायकों को परिवार के सदस्यों को साथ लाने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button