कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशती पर सेमिनार, कार्यकर्ताओं को शुचिता का पाठ पढ़ाएगी BJP
भोपाल
भाजपा ने पार्टी के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशती पर व्याख्यान मालाएं, प्रदर्शनी और सेमिनार के साथ इस पर फोकस करने का निर्णय लिया है कि कार्यकर्ताओं में सात्विक और शुचिता की राजनीति वाले भाव पैदा करने के प्रयास किए जाएं। ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को जो सिखाया, उसे जीवन में लागू करने का काम किया जाए पर पार्टी के ही वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता मौजूदा दौर में इस पर अमल नहीं हो पाने की बात कह रहे हैं। पार्टी के अंदरखाने में चर्चा है कि कार्यकर्ताओं की बदलती विचारधारा को साधना आसान काम नहीं है क्योंकि आज शुचिता की राजनीति तो गायब ही हो रही है। आए दिन पार्टी के जनप्रतिनिधियों, नेताओं के वायरल होते विवाद इसकी वजह बताए जा रहे हैं।
प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत ठाकरे समिति से जुड़े नेता शामिल हुए थे। इसमें भाजपा ने पार्टी के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशती वर्ष पर समारोह के लिए जो रूपरेखा और गाइडलाइन तय हुई है उसमें यह कहा गया कि चूंकि ठाकरे ने हमेशा सात्विक और शुचिता की राजनीति के लिए प्रयास किए। इसलिए उनके कामों को लेकर वर्ष भर आयोजन कर कार्यकर्ताओं में यह भावना विकसित की जाए।
इतना ही नहीं ठाकरे कार्यकर्ता को कब, क्या संदेश देना है, यह अपने भाषण से नहीं आचरण से सिखाते थे। इसलिए कार्यकर्ता के आचरण पर भी पार्टी का फोकस रहेगा। ठाकरे ने पार्टी के नेताओं को जो सिखाया उसको जीने और लोगों तक पहुंचाकर प्रेरणा प्राप्त करने का काम भी किया जाएगा ताकि उनका जन्मशताब्दी वर्ष वास्तव में ऐसा मनाया जाए जो उनकी सोच विचार के अनुसार हो। संगठन को यह भी सुझाव मिले हैं कि ठाकरे जन्मशताब्दी समारोह समिति की अगली बैठक में ठाकरे के साथ जिन कार्यकर्तार्ओ ने काम किया, उनका सम्मान हो।
पुरानी विधानसभा के सामने ठाकरे की प्रतिमा लगाई जाए। संगठन पर्व के रूप में संगठनात्मक कार्य हों। वहीं सामाजिक दृष्टि से व्याख्यान मालाएं उनके जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी एवं युवाओं के लिए सेमिनार के आयोजन करने पर भी सहमति बनी है। सभी 10 संभागों में अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान मालाएं आयोजित होंगी। हर जनप्रतिनिधि एक सेवा कार्य अपने हाथों में लेगा। राष्ट्र के लिए राजनीति इस विषय पर युवाओं पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे।