Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

बुधनी उपचुनाव का मैदान, 77.32 प्रतिशत हुआ मतदान…

-  शाहगंज, भैरूंदा एवं खटपुरा में माहौल गर्माया, हुई झड़प, कलेक्टर- एसपी करते रहे दिनभर मैदान दौरा

सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ। इस दौरान 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ। 5 बजे तक मतदान केंद्रों के अंदर पहुंच चुके मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इधर मतदान के दौरान बुधनी विधानसभा के शाहगंज, खटपुरा एवं भैरूंदा में कुछ देर के लिए माहौल भी गर्माया। शाहगंज में भाजपा, कांग्रेस नेताओं के बीच में तीखी झड़प हुई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी के भाई के साथ मारपीट की घटना भी हुई है तो वहीं तीन गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की गई है। दोनों तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई हैं। भैरूंदा में भी भाजपा, कांग्रेस के नेताओं के बीच में तीखी बहस हुई है तो वहीं खटपुरा में भी झड़प हुई है। एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर ने शाहगंज एवं खटपुरा पहुंचकर स्थितियां संभाली। कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला भी लगातार भ्रमण करते रहे। एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि दोनों तरफ से शिकायतें आईं हैं। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
मतदाताओं ने दिखाया उत्साह एवं उमंग-
बुधनी विधानसभा उप चुनाव में कुछ स्थानों को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया हुई। बुधनी विधानसभा में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में मतदाताओं की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखी गई। मतदान केंद्रों पर महिला, बुजुर्ग और युवा मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक 16.90 प्रतिशत मतदान हो गया था। 11 बजे तक 36 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 51.16 प्रतिशत, अपरान्ह 03 बजे तक 65.08 प्रतिशत तथा शाम 5 बजे 72.37 मतदान हुआ। मतदान का अंतिम आंकड़ा 77.32 प्रतिशत रहा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के तहत प्रदेश के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.- 156 बुधनी में (अनंतिम जानकारी के अनुसार) 77.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा –
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने लाड़कुई, सिंहपुर, छिदगांव मौजी, भैरूंदा, बोरखेड़ा कला, गोपालपुर, सीगाँव, ससली, रेहटी, पांडागांव, छीपानेर, धोलपुर, जमोनिया कला, सलकनपुर, बांया, उंचाखेड़ा, बुधनी सहित अनेक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां चल रहे मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान संपन्न कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मतदान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर एवं एसपी के अलावा रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित बुधनी विधानसभा में ड्यूटी कर रहे सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सेक्टर अधिकारी निरंतर भ्रमण करते रहे।
मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का स्वागत –
मतदान केंद्रों पर बीएजी ग्रुप के सदस्यों द्वारा मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं का तिलक लगाकर, फूल माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की बैठक, व्हीलचेयर, पेयजल व्यवस्था के साथ ही अनेक मतदान केन्द्रों को फूलों और गुब्बारों से सजाकर आकर्षक बनाया गया एवं स्वागत द्वार भी बनाए गए। कई मतदान केन्द्रों पर टेंट लगाने के साथ ही द्वार से मतदान कक्ष तक मेट बिछाए गए। अनेक मतदान केन्द्रों को रंगोली से सजाया गया। बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया। मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। मतदान केंद्रों पर मतदान करने आईं मतदाता कमला बाई, अपूर्वा, कांता बाई, आयुषी शर्मा, सुमन ने कहा कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए और देश की प्रगति और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा हमें लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनने पर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने की बच्चों की देखभाल –
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं साहायिकाओं ने मतदान केंद्रों पर ड्यूटी करने वाली महिला मतदान कर्मियों के बच्चों की देखभाल की, जिससे महिला मतदान कर्मियों ने मतदान प्रक्रिया का संचालन सुचारू रूप से किया। इसके साथ आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने मतदान कर्मियों के बच्चों के बच्चों के साथ ही मतदान करने आने वाली महिला मतदाताओं के बच्चों की देखभाल की।
भैरूंदा में दिनभर चलती रही  शातिपूर्ण तरीके से वोटिंग, शाम को मतदान केंद्र 260 पर हुई हुज्जत –
बुधनी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर हुए मतदान के दौरान भैरूंदा विकासखंड के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर शातिपूर्ण तरीके से मतदान होता रहा। हालांकि शाम को भैरूंदा के मतदान केंद्र 260 पर थोड़ी देर के लिए अषांति फैल गई। दरअसल यहां पर सीहोर के भाजपा नेता आ गए, इस पर कांग्रेसियों ने आपत्ति उठाई। इस दौरान थोड़ी देर के लिए माहौल गरमा गया। भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के बीच में तीखी बहस भी हुई। झड़प जैसी स्थितियां भी निर्मित हुईं। हालांकि बाद में प्रशासन एवं पुलिस ने आकर मामला शांत कराया एवं स्थितियों को सामान्य किया।
मतदान समाप्ति से पहले मतदान कर्मियों को मानदेय का हुआ भुगतान –
बुधनी विधानसभा उपचुनाव में 1476 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस उपचुनाव की सबसे खास बात यह रही कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान मतदान समाप्त होने के पहले ही कर दिया गया। मतदान कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में 14 लाख 33 हजार 700 रूपए की राशि अंतरित कर दी गई। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह ने बताया कि समयपूर्व ही मानदेय भुगतान की कार्रवाई कर ली गई थी, जिससे मतदान समाप्ति के पहले ही मतदान कर्मियों के खाते में राशि अंतरित कर दी गई। इसके लिए अनेक मतदान कर्मियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
बुधनी विधानसभा में 2,76,397 मतदाता –
बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए थे, जहां पर मतदान हुआ। इसके लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा 5 फ्लाइंग स्कवॉड दल बनाए गए हैं। बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं, जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता, 1,33,280 महिला मतदाता तथा 6 अन्य मतदाता तथा 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष आयु के 4048 मतदाता हैं। इसी प्रकार 20-29 वर्ष आयु के 67562 मतदाता, 30-39 वर्ष आयु के 73300 मतदाता, 40-49 वर्ष आयु के 55064, 50-59 वर्ष आयु के 38572 मतदाता, 60-69 वर्ष आयु के 23076 मतदाता, 70-79 वर्ष आयु के 10809 मतदाता, 80-89 वर्ष आयु के 3491 मतदाता, 90-99 वर्ष आयु के 644 मतदाता तथा 100-109 वर्ष आयु के 38 मतदाता हैं। जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button