Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
बुदनी का सिया महिला स्व-सहायता समूह होगा व्यापार मेले में सम्मानित

सीहोर। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित सिया महिला स्व-सहयता समूह बुधनी को दिल्ली में आयोजित अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में पुरस्कृत किया जाएगा। समूह के द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत लकड़ी के खिलौने बनाए जाते हैं। यहां बता दें कि दिल्ली के अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में बुदनी के लकड़ी के खिलौना का स्टॉल लगाया गया है। यहां पर देश-विदेश के कई लोग पहुंचकर खिलौनों को देख रहे हैं एवं उन्हेें खरीद रहे हैं। बुदनी के खिलौनों को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए इस बार व्यापार मेले में स्टॉल लगाया गया है।