
सीहोर। जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2022 तक चलाया जा रहा है। पखवाड़े के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभाकक्ष में प्रेरणा दंपत्ति एवं परिवार कल्याण सेवाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुरूष नसबंदी कराने पर प्रेरणास्रोत सम्मान जीवन सिनोरिया, गौतम वर्मा तथा कुष्णपाल विश्वकर्मा को प्रदान किया गया। वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक नसबंदी केस करने पर जिला सीहोर में पदस्थ महिला चिकित्सा अधिकारी एवं एलटीटी सर्जन डॉ. सुजाता परमार, पीपीओटी प्रबंधन के लिए नर्सिंग आॅफिसर रीना वर्मा, सर्वाधिक पुरुष, महिला नसबंदी हितग्राहियों को प्रेरित करने पर एएनएम मनोरमा कुशवाहा, रूपा सोनी, कृष्णा राठौर, चंद्रकांता मासूलकर, सुनीता राठौर एवं आशा कार्यकता सुषमा वर्मा, संजू मालवीय श्रीमती बासकुंवर एवं प्रहलाद सिंह को सम्मानित किया गया।