Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

लव जिहाद, छेड़खानी मामले में ज्ञापन देने पर मचा बवाल, अब एसडीएम के खिलाफ ही खोला मोर्चा

- आरएसएस के पूर्व पदाधिकारी पर भड़के थे बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, कलेक्टर के नाम तहसीलदार, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी तहसील के ग्राम चकल्दी में लव जिहाद और वर्ग विशेष के युवक द्वारा युवती से छेड़छाड़ के मामलों में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी एवं ग्राम चकल्दी रामपुरा के लोग एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल को ज्ञापन सौंपने रेहटी पहुंचे। इस दौरान ज्ञापन पर ही बवाल मच गया। दरअसल ज्ञापन देने के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल आरएसएस के पूर्व पदाधिकारी एवं ग्राम चकल्दी के वरिष्ठ जुगल किशोर सिसोदिया के साथ में अभद्रता करते हुए नजर आए। इस दौरान एसडीएम ने ज्ञापन देने आए लोगों को लेकर गुंडागर्दी जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया। इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और एसडीएम की चारों तरफ निंदा और आलोचना होने लगी। इस घटना के बाद रेहटी नगर एवं चकल्दी के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। घटना को लेकर रेहटी नगर एवं ग्राम चकल्दी के लोगों ने रेहटी में एकत्रित होकर पहले तो नारेबाजी की इसके बाद जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के नाम रेहटी तहसीलदार भूपेंद्र कौशिक एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे को ज्ञापन सौंपा, जिसमें एसडीएम राधेश्याम बघेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में एसडीएम राधेश्याम बघेल को निलंबित करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई। इस दौरान भाजपा नेता एवं सिलाई कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मनोहर लाल माहेश्वरी सहित हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी, रेहटी नगर के निवासी सहित चकल्दी रामपुरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इनका कहना है –
इस मामले में संघ के पूर्व पदाधिकारी जुगल किशोर सिसोदिया ने बताया कि शनिवार को ग्राम चकल्दी के लोग बड़ी संख्या में लव जिहाद एवं वर्ग विशेष के युवक द्वारा युवती से छेड़छाड़ मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम राधेश्याम बघेल को ज्ञापन देने गए थे। उनसे बजरंग दल के महामंत्री राजू जाट बात कर रहे थे। इसी दौरान मैं संघ की मर्यादाओं के अनुरूप फोटो से बचकर एसडीएम के पीछे खड़ा था। इस पर एसडीएम ने मेरे साथ चिल्ला चोट करना शुरू कर दिया और मुझे आगे आकर बात करने को कहा। इस बात से नाराज लोगों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें एसडीएम राधेश्याम बघेल पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले में एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि चकल्दी में कुछ घटनाएं घटित हुई थीं। इसे लेकर दो ढाई सौ लोग रेहटी में ज्ञापन देने आए थे। मैं उनकी बातों को सुन रहा था, तभी एक व्यक्ति पीछे से अतिक्रमण की बातें रखने लगा। मैंने उन्हें आगे आकर बात करने को कहा, क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर समूह से बात करने का यही तरीका होता है। किसी को आहत करने जैसी कोई बात नहीं हुई थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tipy a triky pre úspech vo vašej kuchyni, záhrade a bežnom živote. Objavte nové recepty, užitočné rady a praktické informácie pre pestovanie vašich vlastných plodín. Spoznajte skvelé nápady na zlepšenie vášho domáceho prostredia a životného štýlu. Nájdite slovo "cola" za 7 Objavte 3 rozdiely za 17 sekúnd iba s okom Ako nájsť nožnice za 8 sekúnd: Mozog určite bude variť len Genius nájde chybu Dokážete nájsť slovo tulle za 9 sekúnd? Veľmi náročná SUPER ILÚZIA: Nájdi krokodíla, ktorý sa Optická ilúzia na nájdenie extra: Musíte nájsť motýľa Kde sú 3 rozdiely medzi jednorožcami len Získajte tipy a triky pre zlepšenie svojho životného štýlu, objavte nové recepty a zaujímavé články o pestovaní zeleniny vo vašej záhrade. S našimi užitočnými informáciami a nápadmi môžete pripraviť chutné jedlá a vytvoriť úspešný záhradný projekt. Čítajte ďalej a dozviete sa viac!