
सीहोर। जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सोमवार को सील खेड़ा के फरार सरपंच हेमराज मीणा को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने हेमराज का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी जियालाल अहिरवार के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बसपा जिला अध्यक्ष अनोखी लाल मालवीय, जिला प्रभारी संजीव बौद्ध के द्वारा सीलखेड़ा में चुनावी रंजिश को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इसमें फरियादी अनीता पुत्री बाबूलाल मीणा पर सरपंच हेमराज मीणा, भगवान सिंह मीणा, विजय मीणा, फूल सिंह, मोनू मीना, रोशन मीना द्वारा हमला एवं फरियादिया के आरोपियों द्वारा सतोंरनिया ग्राम के पास अपहरण किए जाने सहित अहमदपुर थाना प्रभारी द्वारा समझौता करने के लिए दबाव डाले जाने के मामले में ज्ञापन दिया है। बसपा के नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को अहमदपुर थाना प्रभारी के द्वारा फोन पर दी गई धमकी का आडियो भी दिया है। इधर मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया था, गिरफ्तारी की गई थी, लेकिन मुख्य आरोपी राजनीतिक संरक्षण के चलते अब तक फरार है। पुलिस ने इसको गिरफ्तार नहीं किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आरोपी सरपंच को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए हैं।