Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : लोकसभा चुनाव को लेकर चुस्त-दुरूस्त पुलिस ने पकड़ी शराब और नकदी

भैरूंदा एवं बुधनी पुलिस की कार्रवाई

सीहोर। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावशील है। निष्पक्ष चुनाव हो, इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन भी चुस्त-दुरूस्त है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर सीहोर में पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भैरूंदा एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी एवं गोपालपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में चुनाव को लेकर गोपालपुर में चैकिंग प्वाइंट लगाया गया है। इस दौरान लगातार गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा सहित अन्य अमला भी सक्रिय है। चैकिंग के दौरान गोपालपुर में छीपानेर मोड़ पर रामगोपाल पिता फूलसिंह पटेल निवासी खैरा बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम की अल्टो कार से 70 हजार एवं गोविंद पिता मांगीलाल मेवाड़ा 28 साल निवासी गुंडलदेया उज्जैन की स्कार्पियों गाड़ी से 89 हजार जप्त किए गए।
बुधनी पुलिस ने पकड़ी शराब-
एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में बुधनी पुलिस द्वारा 15 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब कीमत करीब 73 हजार रूपए कार सहित जप्त की गई है। दरअसल चैकिंग के दौरान गडरिया नाले पर भोपाल की तरफ से एक कार आई, जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह कार को तेजी से चलाकर भाग गया, जिसका पीछा किया तो कार चालक ने कार को गुंजारी नाला के पास स्थित रामजानकी मंदिर जर्ऱापुर रोड पर खड़ी करके भाग गया। गाड़ी की चैकिंग करने पर डिग्गी में शराब की पेटियां रखी हुई थीं। इसमें 9 पेटी बीयर, दो पेटी सफेद प्लेन देशी शराब, एक पेटी अंग्रेजी शराब गोवा कम्पनी की सहित कुल 15 पेटी अवैध शराब 160.92 लीटर कीमती करीब 73 हजार रूपएं एवं कार कीमत करीब 6 लाख रूपए की जप्त कर कार के अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में प्रकऱण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी, सउनि रामकृष्ण गौर, सतीश रणवीर, घनश्याम दमाड़े, प्रशांत चतुर्वेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button