खेल

मशहूर कमेंटेटर डेविड लॉयड ने कमेंट्री से लिया संन्यास, दो दशक तक निभाई भूमिका

लंदन

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कोच डेविड लॉयड ने मंगलवार को घोषणा की कि वह स्काई स्पोर्ट्स के कमेंटेटर की भूमिका को छोड़ रहे हैं। उन्होंने दो दशक से भी अधिक समय तक कमेंटेटर की भूमिका निभाई। लॉयड 74 साल के हैं और वह 1999 में स्काई स्पोर्ट्स की टीम में शामिल हुए थे। इसके बाद वह क्रिकेट कवरेज की जानी पहचानी आवाज बन गए थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में कमेंट्री की, जिनमें 2015 में ट्रेंटब्रिज का एशेज टेस्ट भी शामिल हैं। इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 15 रन देकर आठ विकेट लिए और इंग्लैंड ने पहले दिन सुबह ही ऑस्ट्रेलिया को 60 रन पर ढेर कर दिया था।

सोशल मीडिया पर जारी बयान में लॉयड ने कहा, ''स्काई स्पोर्ट्स के साथ 22 शानदार साल बिताने के बाद मैंने अब माइक्रोफोन से विदा लेने का फैसला किया है।'' उन्होंने कहा, ''बहुत सारी अद्भुत यादें हैं। मैं कई बेहतरीन मैचों और अविश्वसनीय प्रदर्शन का गवाह रहा हूं। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने दुनिया भर की यात्रा करके आप सभी के साथ एशेज के उतार-चढ़ाव, वर्ल्ड कप की जीत और हार, बेहतरीन और लचर प्रदर्शन को साझा किया।''

उन्होंने बिल लॉरी के साथ 2013 में कमेंट्री करने को अपने लिए विशेष क्षण बताया। लॉयड ने कहा, ''इयान बिशप, रवि शास्त्री, शेन वॉर्न, शॉन पोलाक और इयान स्मिथ के अलावा कई अन्य लोगों के साथ काम करना बहुत यादगार रहा।'' लॉयड ने 1973 और 1980 के बीच इंग्लैंड के लिए नौ टेस्ट और आठ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने दोनों फॉर्मेट में एक-एक शतक लगाया, जिनमें जुलाई 1974 में एजबेस्टन में भारत के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट में नाबाद 214 रन की पारी भी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button