नाबालिक के साथ दुष्कर्म के 3 आरोपी जेल दाखिल

नारायणपुर
कुकड़ाझोर थाना अंर्तगत नाबालिक के साथ दुष्कर्म के तीन आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी, बलात्कार के आरोपी धनेश मंडावी, सनीर उइके एवं रोहित उइके को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन युवकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए बताया गया कि नाबालिक पीड़िता अपनी सहेली को उसके घर छोड?े गई थी और छोड़कर साइकिल से वापस आ रही थी, रास्ते में सुनसान जगह पर तीन युवकों के द्वारा पीड़िता के मुंह को दबाकर खेत में ले जाकर पीड़िता से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया आरोपियों के खिलाफ परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर कुकड़ाझोर थाने में अपराध क्रमांक 4 /2022 धारा 341 /376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपीगढ़ घटना के बाद से फरार हो गए थे जिनको पुलिस ने खोज बीन कर पकड़ा और गिरफ्तार किया गया।
नारायणपुर एसडीओपी लोकेश बंसल ने बताया कि कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकुलवाही में 13 मई 2022 को कुकड़ाझोर थाने में पीड़िता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था। एसपी सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में टीम गठित कर कार्यवाही किया गया एवं युवक धनेश मंडावी,संतीर उईके, रोहित उइके तीनों आरोपियों को नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया।