लेह-लद्दाख में फंसे सभापति दुबे व 15 अधिकारी
रायपुर
लेह लद्दाख की बफीर्ली तूफान के कारण इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकती और इस फ्लाइट में राजधानी रायपुर के पूर्व महापौर व सभापति प्रमोद दुबे, पार्षद अफरोज अंजुम सहित 15 अधिकारी लेह एयरपोर्ट में फंसे हुए हैं। फिलहाल मंगलवार को इन लोगों के आने की संभावना है जिसके लिए इंडिगो के उच्च अधिकारियों से बातचीत जारी है।
नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित 15 अधिकारी बफीर्ले तूफान के चलते सोमवार को लेह विमानतल में फंस गये हैं। उनकी निर्धारित फ्लाइट लेह विमानतल से उड़ान नहीं भर पाई। लगभग एक सप्ताह से रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे एवं 15 निगम अधिकारीगण लेह लद्दाख की यात्रा पर है। आज उनकी दिल्ली के लिये निर्धारित फ्लाइट थी। सभापति प्रमोद दुबे एवं 15 निगम अधिकारीगण दिल्ली के लिये विमान पकड?े लेह विमानतल में पहुंचे, किन्तु बफीर्ले तूफान के आने के चलते लेह से आज कोई भी विमान उड़ान नहीं भर पाया एवं फ्लाइट केन्सिल हो गई।
सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि अब मंगलवार की निर्धारित फ्लाइट से वे एवं रायपुर नगर निगम के 15 अधिकारी लेह विमानतल से नई दिल्ली हेतु विमान से होकर रायपुर लौटने का प्रयास कर रहे है। इस सम्बन्ध में उनकी एवं निगम अधिकारियों की लेह विमानतल पर उनके स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा चल रही है। उन सभी को विश्वास है कि लेह में मौसम सुधरेगा, बफीर्ला तूफान थमेगा एवं वे एवं अधिकारीगण कल व्हाया नई दिल्ली से होते हुए रायपुर शहर वापस लौटेंगे। वे सभी अभी लेह एयरपोर्ट पर हैं एवं बफीर्ले तूफान के थमने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।